A description of my image rashtriya news बिम्ट्स कार्निवाल 2019’ में आयोजित हुई बैडमिंटन, सलाद डेकोरेशन व फेस पेंटिंग प्रतियोगिताए - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बिम्ट्स कार्निवाल 2019’ में आयोजित हुई बैडमिंटन, सलाद डेकोरेशन व फेस पेंटिंग प्रतियोगिताए

‘बिम्ट्स कार्निवाल 2019’ में आयोजित हुई बैडमिंटन, सलाद डेकोरेशन व फेस पेंटिंग प्रतियोगिताए




बुरहानपुर। झिरी स्थित प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल सांइसेस में 11 से 17 फरवरी तक ‘बिम्ट्स कार्निवल 2019’ का आयोजन किया जा रहा है। कार्निवल के द्वितीय दिवस 12 फरवरी को बैंडमिंटन, सलाद डेकोरेषन व फेस पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 



संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि 12 फरवरी को दूसरे दिन महाविद्यालय के नर्सिंग, पेरामेडिकल, साईन्स, कॉमर्स एवं एज्युकेषन विभागों के विद्यार्थियों के मध्य बेडमिंटन प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला हुआ। जिसमें गर्ल्स सिंगल मुकाबले में साईंस की षिल्पा अग्रवाल विजेता एवं कॉमर्स की रजनी कोचुरे उपविजेता रही। बॉयज सिंगल मुकाबले में पैरामेडिकल के शमिल अंसारी विजेता एवं कॉमर्स के आयुष बिल्लोरे उपविजेता रहे। इसी प्रकार गर्ल्स डबल्स में साईन्स की अपूर्वा चौहान एवं अंकिता राजपूत विजेता एवं 



पैरामेडिकल की नेहा पिठवे व विनीता पंडारे उपविजेता रही। बॉयज डबल्स में पैरामेडिकल के राहुल महाजन एवं नीरज सोनी विजेता एवं कॉमर्स के अनिरूद्ध पारीक एवं अमोल मिसाल उपविजेता रहे। इस प्रतियोगिता को संस्था के अजय ढालवानी, जहांगीर तड़वी, अर्जुन वर्मा, एवं जितेन्द्र तिरोले सफलता पूर्वक संपन्न करवाया। इसके साथ ही आज ‘सलाद डेकोरेषन प्रतियोगिता’ आयोजित की गई जिसमें 36 विद्यार्थियों ने फलों एवं सब्जियों की सुंदर सजावट कर अपनी कला का प्रदर्षन किया।



 जिसमें उत्कृष्ट कलाकृति के पुरस्कारों को सुनिष्चित किया गया। इसके साथ ‘फेस पेंटींग प्रतियोगिता’ में 35 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया एवं आकर्षक फेस पेंटींग के तीन पुरस्कार सुनिष्चित किए गए। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा के साथ श्रीमती निलम मित्तल एवं श्रीमती नूतन जैन उपस्थित रही। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की सुंदर 




कलाकृतियों की प्रषंसा की। प्रतियोगिताओं को हर्षल महाजन, श्रीमती मीतू नामदेव, शाहीना सैय्यद, आकाष चौधरी, मनोज महाजन, नुपुर शर्मा, नितीका भार्गव एवं अष्विनी चौधरी ने सफलतापूर्वक संपन्न करवाया। बिम्ट्स कार्निवल का विषेष आकर्षण क्रिकेट के प्रथम चरण के मुकाबले भी संपन्न हुए जिसमें पैरामेडिकल विभाग की टीम कॉमर्स को हराकर फाईनल में अपना स्थान 



सुनिष्चित कर चुकी है। एज्युकेषन एवं साईन्स के मध्य सेमीफाईनल मुकाबला होगा। इसमें विजेता टीम पैरामेडिकल टीम के साथ फाईनल मुकाबला खेलेंगी। 13 फरवरी को बिम्ट्स कार्निवाल के अंतर्गत कबड्डी (महिला एवं पुरूष), कोलाज मेंकिंग एवं फ्लॉवर डेकोरेषन एवं महिला क्रीकेट के मुकाबले संपन्न होेंगे। 



संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा, प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली, प्रषासनिक अधिकारी विषाल गोजरे, डॉ.जैनुद्दीन अली, डॉ.शीतल पाटीदार, डॉ.कविता पवार, सूरज वाणी एवं समस्त स्टॉफ ने समस्त विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।


 रिपोर्ट मिर्जा राहत बेग

राष्ट्रीय न्यूज़ 

खबरे देश प्रदेश की

चीफ एडिटर

राजू राठौड

9424525101,6260601991


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.