घुमंतु पशुओं पर नहीं लग रहा अंकुश
प्रयागराज मांडा
घुमंतु पशुओं पर नहीं लग रहा अंकुश भवानीपुर में इतने ज्यादा घुमंतु पशु आ गए हैं कि किसान तो देख के हैरान हो गया है जिसके खेत में जा रहे हैं उसका तो पूरा खेती नष्ट कर दे रहे हैं भवानीपुर से लगा हुआ गांव
खेरूवा टिकापुर में जिधर देखो उधर 50 का झुंड दिखाई देता है और भवानीपुर गांव के बगल 1 किलोमीटर की दूरी पर जंगली इलाका है वहां बाहरी गांव के लोग भी आते हैं रात में गाड़ी में भरकर फालतू घुमंतु पशुओं को छोड़ जाते हैं तो वापस आकर भवानीपुर खेरूवा
टिकापुर आकर किसानों की खेती नष्ट करते और यहां तक की रोड पर यातायात को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है लेकिन हमारी सरकार और हमारे सरकारी कर्मचारी इस पर बिल्कुल नहीं ध्यान दे रहे हैं
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
चीफ इन एडिटर
राजू राठौड़
9424525101,6260601991
reporter अभिषेक मिश्रा मांडा प्रयागराज
कोई टिप्पणी नहीं