पत्रकारों ने ऐसा क्या सवाल पूछ लिया ने जिससे कांग्रेस के नेता बोखला गए
नेपानगर मप्र
नेपानगर मे कांग्रेस की आभार सभा मे नवनिर्वाचित विधायक सुमित्रा कास्डेकर से प्रश्न पुछे जाने पर भडके नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष । पत्रकारो द्वारा सभा मे विधिवत व विधुत कनेक्शन नही लेने का सवाल पुछा गया था नेपानगर विधायक से।
नेपानगर में कांग्रेस की आभार सभा मे विधायक सुमित्रा कास्डेकर से प्रश्न पूछे जाने पर भड़के नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोहन सैनी।
सत्ता में आते ही कांग्रेसियो ने तेवर दिखना शुरू कर दिया
मीडिया द्वारा आभार सभा मे विधुत कनेक्शन को लेकर सवाल पूछे जाने पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोहन सैनी भड़क उठे, उनका कहना कि आप ऐसे सवाल नही पूछ सकते।
तो आम जनता को बोलने का प्रश्न ही नहीं उठता,
क्या यह सत्ता नशा अभी से शर चढकर बोलने लगा है
अभी तो शुरुआत है ऐसा ही आलम रहा तो ना जाने आगे कांग्रेस के सत्ता रूढ़ नेता क्या
कर सकते
पत्रकारों से साथ ऐसा व्यवहार है तो आम जनता से कैसा रहेगा।
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
चीफ इन एडिटर
राजु राठौड
9424525101
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं