पांच महिला कर्मचारी हुई घायल किया तीर गोपन से वार
बुरहानपुर म प्र
नेपानगर वन परिक्षेत्र के झांझर बीट के माकोडिया जंगल मे नवाड़ माफियाओ ने , वन अमले पर तीर गोफन से किया हमला वन कर्मचारी हुए घायल ।
नेपानगर वन परिक्षेत्र के झांझर बीट के माकोडिया जंगल मे नवाड माफियाओं ने,
वन अमले पर तीर गोफन से किया हमला वन विभाग के कर्मचारी हुए घायल।
झांझर बीट कक्ष क्रमांक188 में वन विभाग द्वारा कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण कारियो ने तीर गोफिन से हमला कर दिया
जिसमे पांच महिला कर्मचारी वन रक्षक , निर्मला खरते ,रानू मिश्रा, संगीता, वास्कले, छाया भासे घायल हुई ,
इससे पहले भी दो बार वन अमले पर अतिक्रमण कारियो ने हमले किये जिसमे भी वन कर्मचारी को चोटें आई थीं।
घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।
वार्तालाप राजेश रंधावे वन विभाग नेपानगर
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
चीफ इन एडिटर
राजु राठौड
9424525101
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं