कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने पर फिलहाल विचार नही...!!
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने पर फिलहाल विचार नही...!!
- इंदौर : राम मंदिर को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि राम मंदिर पर अब सियासी बातचीत कुछ ज्यादा ही होने लगी है।
वहीं उन्होने कहा कि राम मंदिर को लेकर फिलहाल कोई अध्यादेश नहीं लाया जा रहा है। बता दें कि इसके साथ साधु-संतों ने 4 और 5 दिसंबर को अयोध्या कूच करने का फैसला किया है। अखाड़ा परिषद की बैठक में इस बात का फैसला किया गया।
हालांकि विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कर सकती है क्योंकि किसी और में ऐसा करने का दम नहीं है। वहीं उन्होने कहा कि मंदिर के मुद्दे ने भाजपा को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाया है क्योंकि विपक्ष इस मसले का इस्तेमाल अल्पसंख्यकों को डराने और वोटों के ध्रुवीकरण के लिए कर रहा है।
गौरतलब है कि 6 दिसंबर को बाबरी ढांचा ढहाए जाने की बरसी है और इसके लिए खास सतर्कता बरती जा रही है। वहीं पिछले कुछ दिनों से राम मंदिर के निर्माण की बात लगातार उठाई जा रही है। अयोध्या में हुए संत सम्मेलन में भी राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र सरकार से पहल की बात कही थी।
चीफ एडिटर
राजू राठौड़*
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल*
9424525101
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं