“जलगांव जामोद में बच्चों की प्रतिभा का स्वाद, मौलाना आज़ाद उर्दू स्कूल में भव्य फूड मेले का आयोजन”
जलगांव जामोद (बुलढाणा)
जलगांव जामोद में नगर परिषद मौलाना आज़ाद उर्दू स्कूल न. 2 में फूड मेला आयोजित किया गया.
बुलढाणा ज़िले के जलगांव जामोद नगर परिषद अंतर्गत मौलाना आज़ाद उर्दू स्कूल क्रमांक 2 में दिनांक 24 जनवरी 2026 को विद्यार्थियों के लिए एक भव्य फूड मेला आयोजित किया गया। इस फूड मेले में स्कूल के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने हाथों से बनाए गए नए-नए स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों की स्टॉल लगाईं।
कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 2 के नगरसेवक अब्दुल ज़ाहिर भाई एवं श्री सिद्धार्थ हेलोडे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही अल मदद यूथ फाउंडेशन, जलगांव जामोद की टीम भी विशेष रूप से मौजूद रही। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता, मेहनत और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
फूड मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में व्यावहारिक ज्ञान, आत्मनिर्भरता और टीम वर्क की भावना को विकसित करना रहा। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अपने-अपने स्टॉल संभाले और मेहमानों को अपने बनाए व्यंजनों के बारे में जानकारी दी।
इस सफल आयोजन के पीछे स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अनीस सर का विशेष योगदान रहा, जो सदैव विद्यालय के शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक विकास के लिए निरंतर मेहनत करते रहते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के समस्त शिक्षकगण ने भी कड़ी मेहनत की।
अंत में उपस्थित अतिथियों ने स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने की शुभकामनाएँ दीं।
बुलढाणा जिल्हा रिपोर्टर शेख शहेज़ाद.
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं