A description of my image rashtriya news युवा दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में विविध कार्यक्रम आयोजित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

युवा दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में विविध कार्यक्रम आयोजित

 


युवा दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में विविध कार्यक्रम आयोजित 

नैनपुर - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत दिनांक 12 जनवरी 2026 को युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस "युवा दिवस" के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वामी विवेकानंद जी का स्मरण करते हुए स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए व पूजन किया गया । योग के अंतर्गत सूर्य नमस्कार एवं अन्य गतिविधियों की गई।ये सभी कार्यक्रम महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य जी सी मेश्राम जी की अध्यक्षता में संपन्न किए गए।स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रकोष्ठ प्रभारी देवप्रकाश उईके एवं अमित सेन जी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया एवं स्वामी जी के राष्ट्र प्रेम और भारतीय संस्कृति के प्रति अगाध श्रद्धा को स्मरण किया गया। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मानवता के धर्म को सभी धर्मों से बढ़कर मानने का संदेश प्रसारित किया एवं स्वामी जी के आदर्शों का जयघोष किया गया। तत्पश्चात "रन फॉर स्वदेशी " की थीम को चरितार्थ करते हुए छात्र छात्राओं द्वारा एक रैली निकालकर सभी को स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ एम के बघेल डॉ जे एस उर्वेति डॉ. रविन चौहान गिरवर सिंह राजपूत डॉ संजीव सिंह राहुल विश्वकर्मा विनोद ठाकुर एवं संस्था के सभी कार्यरत पदाधिकारी उपस्थित रहे l कार्यक्रम में डॉ रविन चौहान एवं अमित सेन ने विशेष सहयोग प्रदान किया । महाविद्यालय अध्यनरत छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में सहयोग किया एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.