A description of my image rashtriya news “जहां स्वयं भगवान स्वामीनारायण ने की पूजा, उसी धाम में 155वां पाठ उत्सव” - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

“जहां स्वयं भगवान स्वामीनारायण ने की पूजा, उसी धाम में 155वां पाठ उत्सव”

बुरहानपुर जिले के सीलमपुर स्थित प्राचीन स्वामीनारायण मंदिर में भगवान हरि कृष्ण महाराज के 155वें पाठ उत्सव को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है और तीन दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। क्या है इस आयोजन की खासियत और क्यों यह मंदिर पूरे देश में आस्था का केंद्र है, देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।

बुरहानपुर जिले के सीलमपुरा स्थित प्राचीन स्वामीनारायण मंदिर में भगवान हरि कृष्ण महाराज के 155वें पाठ उत्सव को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह मंदिर स्वामीनारायण संप्रदाय के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यहाँ विराजमान लक्ष्मी नारायण देव की प्रतिमा की स्वयं भगवान स्वामीनारायण ने छह माह तक पूजा-अर्चना की थी और बाद में यही पावन प्रतिमा बुरहानपुर के हरि भक्तों को प्रदान की गई थी।
23 जनवरी को पाठ उत्सव का शुभारंभ सत्संग के साथ होगा, जिसके बाद ताप्ती नदी के राजघाट पर पूजन-अर्चन, भगवान स्वामीनारायण का नौका विहार और कलश यात्रा निकाली जाएगी,“यह मंदिर अत्यंत प्राचीन और दिव्य महत्व वाला है। 155वाँ पाठ उत्सव भक्तों के लिए आध्यात्मिक उन्नति का अवसर है। सभी हरि भक्तों से आग्रह है कि अधिक संख्या में आकर कथा और सेवा का लाभ लें।

24 से 26 जनवरी तक प्रतिदिन शाम को भक्त चिंतामणि की कथा का आयोजन किया जाएगा। 25 जनवरी को प्रातः मंगला आरती के पश्चात भगवान लक्ष्मी नारायण देव एवं हरि कृष्ण महाराज का विशेष अभिषेक फलो के रस, दूध, दही, शक्कर और केसर से किया जाएगा। मान्यता है कि इस अभिषेक के जल से गंभीर रोगों से मुक्ति मिलती है। अभिषेक के पश्चात भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे और संध्या काल में शकोत्सव आयोजित होगा, जिसमें सभी हरि भक्त महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। 26 जनवरी को कथा की भव्य पूर्णाहुति के साथ आयोजन का समापन होगा,“शकोत्सव में होने वाले अभिषेक की बहुत बड़ी मान्यता है। श्रद्धा से ग्रहण किया गया यह पावन जल भक्तों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाता है। सभी भक्तों से इस आयोजन में शामिल होने का अनुरोध है।”


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.