A description of my image rashtriya news नेपानगर को मिली 2.20 करोड़ की बड़ी सौगात—विधायक मंजू दादू की बढ़ी सक्रियता का बड़ा असर, क्षेत्र की सड़कों के विकास को मिली तेज़ रफ्तार! - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नेपानगर को मिली 2.20 करोड़ की बड़ी सौगात—विधायक मंजू दादू की बढ़ी सक्रियता का बड़ा असर, क्षेत्र की सड़कों के विकास को मिली तेज़ रफ्तार!

नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेन्द्र दादु की क्षेत्र में बढी सक्रियता, पुनः विधानसभा में 2.20 करोड की मिली सौगात।
संपादक राजूसिंह राठौड़,9424525101 
बुरहानपुर। नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेन्द्र दादू की विगत कई दिनों से क्षेत्र में सक्रियता बढ़ गई हैं, क्षेत्रवासियों से मिलना और उनके कार्य को सुनकर तुंरत निर्णय लेना जनता के बीच उनकी अलग पहचान बना देती हैं, चाहे जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम जिसमें विधायक के आह्वान पर प्रचंड संख्या में क्षेत्रीय जनजातिय जनता का कार्यक्रम में उमड़ना या झिरी से बुरहानपुर मार्ग जो पिछले कई वर्षों से लोगों के लिए समस्या बन हुआ था या क्षेत्र के सडकों की स्वीकृति, इन सभी समस्याओं के निराकरण हेतु विधायक दादू भोपाल पहुंचकर संबंधित मंत्रीयों से भेंट कर रही है। ज्ञात हो कि विगत दिनों विधायक दादु ने लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह जी से भेंट कर क्षेत्र के विभिन्न सडकों की स्वीकृति हेतु पत्र सोपकर अपनी मांग रखी थी जिसे विभागीय मंत्री ने विधानसभा के शीत कालीन सत्र में अनुपूरक बजट अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के क्रमशः दर्यापुर-अंबाडा-नेपानगर मार्ग क्षतिग्रस्त भाग का मजबूतीकरण (120.00 लाख) एवं निम्बोला-मगरुल-ठाठर-बालडी-उताम्बी-बोरी मार्ग (100.00 लाख) शामिल कर सौगात प्रदान की है। विधायक दादु ने बताया कि दर्यापुर-नेपानगर मार्ग से लगभग 15 एवं निम्बोंला-बोरी मार्ग से लगभग 20 गांव के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी विगत एक वर्ष से निंबोला से उताम्भी मार्ग ई एन सी लोक निर्माण विभाग के समक्ष लंबित था जिसे मंत्री राकेश सिंह से भेंट कर विधायक ने गति प्रदान की और दर्यापुर से नेपा मार्ग पर तो पुलिया से लोहा बाहर दिखाई दे रहा था चाहे वो टीटगांव खुर्द से टीटगांव कलां के मध्य पुलिया हो या सोनूद फाटे से नेपानगर पर मुड़ावदार पुलिया हो सभी की हालत खस्ता थी जिसे भी मरमत हेतु आग्रह किया, इस सौगात के लिए विधायक ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री माननीय श्री राकेश सिंह जी का विधानसभा क्षेत्र नेपानगर की जनता जनार्दन की ओर से बहुत-बहुत आभार माना है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.