A description of my image rashtriya news नेपा लिमिटेड में सेवा का स्वर्ण अध्याय पूरा—चार समर्पित कर्मियों को सम्मान की भव्य विदाई। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नेपा लिमिटेड में सेवा का स्वर्ण अध्याय पूरा—चार समर्पित कर्मियों को सम्मान की भव्य विदाई।

नेपा लिमिटेड में चार कर्मियों का सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्ति समारोह, भावभीनी विदाई दी गई

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड से चार कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। संस्थान के पेपर मशीन विभाग के संतोष रामसेवक वर्मा, डीएम प्लांट के गणेश बढ़े, डी-इंकिंग संयंत्र के उमेश कुमार सोनी और पावर हाउस के घनश्याम जायसवाल को शनिवार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

कारखाना प्रबंधक और मुख्य महाप्रबंधक कार्य राम अलागेसन ने भावभीनी विदाई देते हुए अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नेपा की प्रगति में आपका योगदान एक आधारस्तंभ की तरह हमेशा याद रखा जाएगा।

विदाई समारोह में वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ज्ञानेश्वर खैरनार,
वरिष्ठ परामर्शदाता औद्योगिक संरक्षा किशन पटेल, वरिष्ठ परामर्शदाता विद्युत सुमंत कानफाड़े, प्रबंधक पेपर मशीन कुमार देशमुख, प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण राजेंद्र जाधव, प्रबंधक यांत्रिकी महेंद्र केशरी, प्रबंधक विद्युत किशोर महाजन, उप प्रबंधक पावर हाउस सुधीर पटले, उप प्रबंधक पावर हाउस सीएन वर्मा, उप प्रबंधक पावर हाउस स्वतंत्र कुमार कसेरा, उप प्रबंधक इंस्ट्रूमेंटेशन विजयेंद्र यादव, सहायक प्रबंधक पावर हाउस अनिल करोले, सहायक प्रबंधक पावर हाउस एलडी जेठवानी, नेपा मिल श्रमिक संघ के अध्यक्ष प्रवीन सोनी, विभागाध्यक्ष सुरक्षा संजय पवार, अग्निशमन अधिकारी उदेश नकुल, देवीदास लोखंडे, कुलदीप श्रीवास्तव, अनीस मंसूरी सहित विभिन्न विभागों के अफसर-कर्मी, सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन और नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

संदीप ठाकरे
जन संपर्क अधिकारी
नेपा लिमिटेड

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.