A description of my image rashtriya news शराबी पति ने डंडे से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

शराबी पति ने डंडे से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या

 


शराबी पति ने डंडे से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या 

देवरी कला में सनसनीखेज वारदात, शराबी पति ने डंडे से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या

  • बच्चों के सामने माँ को मारा, आरोपी पति गिरफ्तार
  • 10 वर्षीय बेटे ने पुलिस को बताई पूरी वारदात

मंडला -  निवास थाना क्षेत्र के देवरी कला बबलिया गांव में बुधवार को एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। जहां एक शराबी पति ने मामूली विवाद के चलते अपनी पत्नी को बांस के डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल अपने पूरे स्टाफ के साथ मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी।

रश्मि चौधरी का जीवित अवस्था का चित्र

जानकारी अनुसार आरोपी अजय चौधरी 33 वर्ष देर रात शराब के नशे में घर लौटा। उसकी पत्नी रश्मि चौधरी 32 वर्ष के साथ उसका खाने को लेकर विवाद हुआ। शराब के कारण यह विवाद इतना बढ़ गया कि अजय ने घर में रखे एक बांस के डंडे से रश्मि को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बच्चों के सामने हुई घटना 

घटना के वक्त आरोपी के दो छोटे बच्चे एक दस वर्षीय बेटा और छह वर्षीय बेटी भी मौजूद थी। बच्चों ने चीख, पुकार मचाई और पड़ोसियों को बुलाया, लेकिन जब तक पड़ोसी पहुंचे, तब तक रश्मि की मौत हो चुकी थी। पड़ोसी अजय चौधरी के नशे में होने के कारण दोनों बच्चों को अपने पास ले गए और इसके बाद सुबह पुलिस को सूचना दी।

बेटे ने बताया पूरा घटनाक्रम 

सुबह सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वर्षा पटेल टीम के साथ घटना स्थल पहुंची। पुलिस के सामने मृतक के दस वर्षीय बेटे ने पूरी घटना बताई कि किस तरह उसके पिता ने शराब पीकर माँ से झगड़ा किया और डंडे से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी। बच्चे के इस दर्दनाक बयान को सुनकर थाना प्रभारी भावुक हो गईं। निवास पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति अजय चौधरी को हिरासत में ले लिया है।

नारायणगंज में हुआ पोस्टमार्टम 

बताया गया कि अपनी पत्नि की हत्या करने वाले आरोपी पति को निवास पुलिस ने गिरफ्तार कर पंचनामा बनाकर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नारायणगंज सीएचसी भेजा गया। जहां सीएचसी नारायणगंज सीबीएमओ डॉ. एएल कोल, डॉ. राकेश विश्रोई द्वारा मृतिका का पीएम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की आगे की विस्तृत जांच कर रही है।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.