A description of my image rashtriya news “स्पोर्ट्स का सुपर संडे! नेपा लिमिटेड की एथलेटिक्स मीट में दौड़ा जोश—हर आयु वर्ग ने दिखाया दम” - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

“स्पोर्ट्स का सुपर संडे! नेपा लिमिटेड की एथलेटिक्स मीट में दौड़ा जोश—हर आयु वर्ग ने दिखाया दम”

नेपा लिमिटेड में एथलेटिक्स मीट का रोमांच, फन गेम्स में महिलाओं व बच्चों की उत्साही भागीदारी...

महाद्वीप की सबसे बड़ी और पुरानी शासकीय कागज मिल नेपा लिमिटेड में सीएमडी कमोडोर अरविंद वढेरा, विशिष्ट सेवा मेडल के नेतृत्व में आयोजित एथलेटिक्स मीट ने कर्मचारियों और उनके परिवारों में जबरदस्त उत्साह भर दिया। 

प्रतियोगिता के पहले चरण में कर्मचारियों-अधिकारियों, उनकी पत्नियों और बच्चों ने 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में पूरे जोश के साथ भाग लिया। 

खेल की शुरूआत में पहले क्वालिफिकेशन राउंड संपन्न हुए, जिनमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। फाइनल राउंड का आयोजन बाल दिवस, 14 नवंबर को होगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।


एथलेटिक्स इवेंट के साथ-साथ फन गेम्स का भी रोमांच देखने लायक रहा। महिलाओं और बच्चों के लिए आयोजित लेमन रेस ने आयोजन में मज़ेदार रंग भर दिए, जिसमें प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।


कार्यक्रम में प्रशांत सोनी, देवेंद्र पांडेय, चिराग चौधरी, शिरीष येलवणकर, निलेश पाटिल, प्रतीक गणेचर, गणेश दीक्षित, राजेश साविता और संजू पाटेकर उपस्थित रहे। महिला खिलाड़ियों में डॉक्टर राजश्री मोरे, डॉक्टर मोनिया मोहिंदर यादव, मीना श्रीवास्तव, वर्षा पाटिल, निशा प्रजापति, लक्ष्मी सेन, लक्ष्मी मेहताब, रितिका भमोरे, संगीता ठाकुर, आचल पाल, गायत्री, सपना सोनी, ममता यादव, प्राची चौधरी, नीती गोयल, निबिता महोबे, सपना चौहान और पूनम वर्मा सहित अनेक महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई और शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया।
संदीप ठाकरे 
जन संपर्क अधिकारी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.