A description of my image rashtriya news हकीमी हॉस्पिटल में लापरवाही से वैष्णवी की मौत: सांसद पाटिल और विधायक मंजू दादू कलेक्टर ऑफिस पहुँचे, दोषी डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की मांग तेज - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

हकीमी हॉस्पिटल में लापरवाही से वैष्णवी की मौत: सांसद पाटिल और विधायक मंजू दादू कलेक्टर ऑफिस पहुँचे, दोषी डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की मांग तेज

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और नेपानगर विधायक मंजू राजेन्द दादू द्वारा हकिमी हॉस्पीटल मे इलाज के दौरान लापरवाही के कारण हुई मौत पर जैनाबाद के जिला पंचायत सदस्य सरपंच, उप सरपंच जन प्रतिनिधिमंडल और पीड़ित परिवारजन से भेंट कर डॉक्टर रेहाना मुफ्फद्ल बोहरा व उनके निवास पर चल रहे हकिमी हॉस्पीटल में स्व •वैष्णवी चौहान की मौत के 8 दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा हॉस्पीटल संचालिका व शासकीय हॉस्पीटल मे फर्स्ट क्लास अधिकारि/ डाॅक्टर रेहाना मुफ्फद्ल बोहरा पर कोई सन्तुष्ट कानूनी पुलिस कार्रवाई नही होने पर स्व•वैष्णवी चौहान के परिजन सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं नेपानगर विधायक मंजू राजेन्द दादू से भेंट की और निष्पक्ष जांच एवं दोषी डॉ• रेहाना मुफ्फद्ल बोहरा व हकीमी हॉस्पीटल के विरुद्घ कड़ी से कड़ी कानूनी पुलिस कार्रवाई की मांग की।
लालबाग रोड़ स्थित हकीमी हॉस्पीटल में स्व •वैष्णवी चौहान की मौत के मामले ने बुरहानपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है, 22 वर्षीय स्व•वैष्णवी चौहान की पिछले मंगलवार 11/11/2025 ऑपरेशन के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से डॉक्टर की लापरवाही  के कारण मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार ने डॉक्टर रेहाना मुफ्फद्ल बोहरा एवं हकीमी अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच एवं दोषी डॉ के विरुद्ध कानूनन पुलिस कार्रवाई की मांग की है।
 जिला पंचायत सदस्य अनिल राठौर ने इस मामले की निष्पक्ष जांच-पड़ताल के लिए नेपानगर विधायक सुश्री मन्जू राजेन्द्र दादू,सासंद प्रतिनिधी गजेंद्र पाटिल,घुमक्कड़ जाती आयोग के पूर्व म•प्र अध्यक्ष संजय जाधव,मनोज कुमार टंडन जैनाबाद सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र इंगले उप सरपंच न्नंदू प्रजापति और पीड़ित परिवार सहित भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ कलेक्टर से भेंट की और जिला कलेक्टर से डाॅ• रेहाना मुफ्फद्ल बोहरा को शासकीय हॉस्पीटल से निलंबित कर हकीमी अस्पताल को तत्काल सील करने और अस्पताल के अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की अपील की है।  

घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण:  
22 वर्षीय स्व• वैष्णवी चौहान की अस्पताल द्वारा लापरवाही पूर्वक की गई सर्जरी से मौत हो गई थी। परिजनों के अनुसार स्व वैष्णवी चौहान का फरवरी 2025 10 माह से हकिमी हॉस्पीटल मे इलाज चल रहा था ।
मृतका वैष्णवी चौहान को ऑपरेशन के 1 दिन पूर्व सोमवार 10/11/2025 ही खून पेशाब और सोनोग्राॅफी जांच रिपोर्ट के लिए बुलाया गया था और सारी रिपोर्टे नार्मल आ जाने के बाद ही ऑपरेशन के लिए अगले दिन मंगलवार 11/11/2025 सुबह-सुबह लगभग 8:00 बजे अस्पताल बुला लिया जबकी डाॅक्टर रेहाना मुफ्फद्ल बोहरा जिला अस्पताल मे 8 बजे से लेकर दोपहर लगभग 2:00 बजे तक 4 ऑपरेशन और 1सीजर कर चुकी थी इसके बाद डाॅ• रेहाना अपने निजी हकीमी हॉस्पीटल पहुंची।
हकीमी हॉस्पीटल मे वेन्टीलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर भी मरीज की जान जाने के बाद लाये गये।हॉस्पीटल मे इलाज मे लगने वाले साधन-संसाधन उपलब्ध नही थे और स्वस्थ्य सुविधाओं की भारी कमी थी एवं डॉक्टर रेहाना मुफ्फद्ल बोहरा की लापरवाही के कारण ही अचानक ऑपरेशन के दौरान यह मृत्यु हुई,परिजन का आरोप हैं कि डॉ. रेहाना बोहरा ने संबंधित इलाज न कर पैसो के लालच मे अकारण ही बेवजह देड़-देड़ माह मे 11 नवम्बर तक बेहोशी की अत्याधिक मात्रा देकर गंभीर व बड़े-बड़े 4 ऑपरेशन कर डाले जो मृतका वैष्णवी चौहान की मौत का कारण बना।
परिजनों की शिकायत -:
मृतका के पति नागेश चौहान एवं परिवारजनों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद डॉक्टर रेहाना बोहरा जोर -जोर से ऑपरेशन थियेटर मे रो रही थी और जब कुछ समझ नही आया तब अन्य अस्पतालो से संसाधन और डाॅक्टर बुलाये गये मरीज को उचित इलाज नहीं दिया गया,अस्पताल प्रबंधन ने मौत को छिपाने के लिए कोई कसर नही छोड़ी और स्व• वैष्णवी चौहान की  ऑपरेशन के दौरान की गई भारी मिस्टेक को छुपाने का भरसक प्रयास किया गया- यह शिकायत जिला कलेक्टर महोदय हर्षसिंह से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर बताई गई। परिजनों का कहना है कि डॉ• ने पैसो की लालच मे बेवजह 6 माह के भीतर 4-4 सर्जरी कर दी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं नेपानगर विधायक मंजू दादू ने परिजनों से भेंट कर पूरे विषय की विस्तृत रूप से जानकारी ली सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही का गंभीर मामला है, जिसकी निष्पक्ष व शीघ्र कानूनन पुलिस कार्रवाई की जाएगी। 

विधायक मंजू राजेन्द दादू ने परिजनों के साथ कलेक्टर कार्यालय जाकर विस्तृत घटनाक्रम की जानकारी कलेक्टर महोदय हर्षसिंह को दी और निष्पक्ष जांच की मांग की उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देकर डॉ. रेहाना मुफ्फद्ल बोहरा के विरुद्घ तत्काल एक्शन लिये जाने की बात कही  इस दौरान उस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अनिल राठौर ग्राम पंचायत जैनाबाद के सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र इंगले ,उप सरपंच नन्दू प्रजापति और चौहान परिवार,समाजजन और भाजपा पदाधिकारियों ने भी इस मुद्दे पर कलेक्टर महोदय हर्षसिंह से चर्चा की सांसद पाटिल ने कहा, "इस तरह की लापरवाही से कम उम्र मे ही मासूम जिंदगियां मौत की भेंट पड़ रहे हैं मै और नेपानगर विधायक मंजू राजेन्द दादू दोषी डॉक्टर एवं अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करवायेंगे। 

 जिला पंचायत सदस्य अनिल राठौर ग्राम पंचायत जैनाबाद के सरपंच महेन्द्र इंगले ,उप सरपंच नन्दू प्रजापति और परिवारजनो ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो जिला स्तर पीड़ित परिवारजन और क्षेत्र के ग्रामीणो द्वारा आंदोलन तेज किया जाएगा। 
यह मामला ना केवल चौहान परिवार या ग्रामीण जैनाबाद की जन-मानस की त्रासदी है बल्कि पूरे बुरहानपुर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान है।


प्रेषक : महेश सिंह चौहान

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.