A description of my image rashtriya news खकनार में उमड़ा संस्कारों का लोक सागर,भारत का लोक एक मंच पर "लोकराग" में फूटे संस्कृति के सुर-ताल! - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

खकनार में उमड़ा संस्कारों का लोक सागर,भारत का लोक एक मंच पर "लोकराग" में फूटे संस्कृति के सुर-ताल!

जनजातीय एवं पारम्परिक लोक संस्कृति और कला परम्परा केंद्रित त्रि- दिवसीय "लोकराग समारोह"


मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन बुरहानपुर के सहयोग से तहसील खकनार, जिला बुरहानपुर में उत्कृष्ट उ. मा. वि परिसर में 07 से 09 नवम्बर , 2025 तक लोकराग समारोह का आयोजन किया जा रहा है, समारोह में देश व प्रदेश की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ का संयोजन किया जा रहा है।08 नवम्बर को श्री भुट्टे खान एवं साथी, बाड़मेर द्वारा मांगणियार गायन एवं चन्द्रमाधव बारीक एवं दल, भोपाल के माध्यम से भीली जल कथा आधारित पिथौरा: नृत्य-नाट्य की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में माननीया विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 
समारोह के अंतिम दिवस की प्रस्तुति में राजीव शर्मा एवं साथी, उज्जैन द्वारा मालवी गायन, निलेश कुमार पटेल एवं साथी, बुरहानपुर द्वारा कोरकू जनजातीय गदली नृत्य, लक्ष्मी नारायण एवं साथी हरदा द्वारा काठी नृत्य, सुश्री कृष्णा वर्मा एवं साथी, उज्जैन द्वारा मटकी नृत्य, सचिन महतो एवं साथी,पुरुलिया द्वारा छाऊ नृत्य,चंद्रमणि प्रधान एवं साथी,उड़ीसा द्वारा गोटीपुआ नृत्य की प्रस्तुति के साथ लोकराग समारोह का समापन किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.