जिले के 433 किसानों को भावान्तर योजनांतर्गत मिली राशि
बुरहानपुर/ 13 नवम्बर, 2025/- भावान्तर भुगतान योजना के अंतर्गत गुरूवार को देवास जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश सहित बुरहानपुर जिले के किसानों के खातों में राशि अंतरित की। इस अवसर रेणुका कृषि उपज मंडी के केला नीलामी सभागृह में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित रहा।
आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अध्यक्ष श्री माने, जनप्रतिनिधिगणों, कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, एडीएम श्री वीरसिंह चौहान, एसडीएम बुरहानपुर एवं भारसाधक अधिकारी मंडी श्री अजमेरसिंह गौड़, उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके, मंडी सचिव श्री भूपेन्द्र सिंह सोलंकी, अन्य अधिकारीगणों-कर्मचारीगणों एवं कृषकगणों द्वारा देखा व सुना गया। मंडी सचिव श्री सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि, भावान्तर योजना के तहत जिले के 433 किसानों को प्रथम चरण की 65 लाख 33 हजार 734 रूपये की राशि का लाभ मिला है।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं