40 घंटे बाद भी लापता लोगों का नहीं लगा सुराग
40 घंटे बाद भी लापता लोगों का नहीं लगा सुराग
- भोपाल से पहुंची एक्सपर्ट टीम ने निकाला ट्रक
- करीब 30 फिट गहरी नदी से तीन क्रेनों की मदद से निकाला गया ट्रक
- शायद घटना से पहले ही निकल गए थे चालक, परिचालक

मंडला . नेशनल हाईवे 30 पर बबैहा नाला में हुए भीषण ट्रक हादसे के 40 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी लापता चालक और परिचालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बुधवार देर रात चावल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बबैहा नाले में जा गिरा था, जिसकी गहराई करीब 25-30 फीट है। शुक्रवार सुबह भोपाल से पहुंची विशेषज्ञ टीम की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद ट्रक को नदी के किनारे तक लाया गया। हालांकि एसडीआरएफ टीम को ट्रक के केबिन में भी कोई नहीं मिला, जिससे अब यह संभावना बढ़ गई है कि चालक-परिचालक घटना से पहले ही ट्रक से निकल गए थे।

जानकारी अनुसार हादसे के बाद गुरुवार को एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने पूरे दिन प्रयास किया, लेकिन स्थानीय संसाधन व प्रशिक्षित अमले की कमी के कारण सफलता नहीं मिली। इसके बाद जिला प्रशासन ने भोपाल से एक्सपर्ट टीम को मदद के लिए बुलाया। शुक्रवार तड़के तीन बजे यह टीम मंडला पहुंची और तुरंत रेस्क्यू अभियान में जुट गई। विशेषज्ञों ने डीप एंड डाइविंग स्टिक का उपयोग कर ट्रक को क्रेन के बेल्ट से बांधा। होमगार्ड कमांडेंट नरेश साहू ने बताया कि तीन बार पट्टे टूटने के बावजूद तीन क्रेनों की मदद से ट्रक को गहराई से बाहर निकाला गया।


एसडीआरईएफ टीम के लोकेश पटेल ने बताया कि ट्रक का केबिन बाहर निकालने पर उसका गेट खुला मिला और कांच टूटे हुए थे। जांच के दौरान केबिन से एक बैग व अन्य सामग्री मिली है, जिसकी मदद से पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। कमांडेंट साहू ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 40 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कोई शव पानी में ऊपर नहीं आया है, जिससे अब यह प्रबल संभावना है कि चालक, परिचालक हादसे से पहले ही बाहर निकल गए होंगे। पानी में आगे भी तलाश जारी रहेगी।

जाम से परेशान हुए यात्री
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुल पर हादसा होने के कारण हाईवे पर आवागमन में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात को बार-बार रोकना पड़ा, और शाम को 4 बजे से 6.30 बजे तक आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया। जिसके कारण मंडला जबलपुर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जबलपुर से मंडला जाने वाले कई छोटे वाहन नारायणगंज से बबलिया होते हुए मंडला पहुंचे। इसके साथ ही जानकारी रखने वाले वाहनों ने निवास से जबलपुर का रास्ता लिया, जबकि कई यात्रियों को हाइवे पर ही रुकना पड़ा। जिसके कारण यात्री वाहनों समेत बड़े वाहन और छोटे वाहनों को करीब दो से तीन घंटे तक मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं