A description of my image rashtriya news समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी विक्रय करने पर किसानों को मिलेगी 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी विक्रय करने पर किसानों को मिलेगी 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि

 


समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी विक्रय करने पर किसानों को मिलेगी 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि


पंजीयन की अंतिम तिथि 9 नवंबर


मंडला - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर मध्यप्रदेश राज्य में मोटे अनाज (श्री अन्न / मिलेट्स) के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा पहली बार समर्थन मूल्य पर कोदो एवं कुटकी की खरीदी करने का निर्णय लिया गया है। इसमें मण्डला जिला भी शामिल है।


समर्थन मूल्य पर कोदो एवं कुटकी विक्रय के लिए किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। पात्र किसान समय रहते अपना पंजीयन अवश्य कराएं ताकि उन्हें शासन द्वारा निर्धारित लाभ प्राप्त हो सके।


उप संचालक कृषि ने बताया कि रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिले में पहली बार शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी का उपार्जन किया जाएगा। किसानों को समर्थन मूल्य के अतिरिक्त प्रति क्विंटल 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदाय की जाएगी।


खरीफ 2025 में उत्पादित कोदो का समर्थन मूल्य ₹2500 प्रति क्विंटल तथा कुटकी का ₹3500 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। प्रोत्साहन राशि मिलाकर किसानों को क्रमशः ₹3500 प्रति क्विंटल (कोदो) और ₹4500 प्रति क्विंटल (कुटकी) का मूल्य प्राप्त होगा।


जिले में कुल 30 पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं।इसमें मलारा, लिंगापौड़ी, बकौरी, टाटरी, पिंडरई, डिठोरी, बिछिया, सिझौरा, अंजनिया, ककैया, रामनगर, दानीटोला, मवई, मेढ़ा, खलौड़ी, घुटास, भानपुर घुघरी, सलवाह, चाबी, सिंगारपुर, मोहगाँव, नारायणगंज, बबलिया, चिरईडोंगरी रोड, मानेगाँव, टिकरिया, बीजाडांडी, मानिकसरा और निवास में किसान निःशुल्क पंजीयन करवा सकते हैं। 

             इसके अलावा एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन शुल्क राशि जमा कर भी कृषक अपना पंजीयन करा सकते हैं। उपार्जन एवं पंजीयन के लिए आधार कार्ड (बैंक खाता एवं मोबाईल नंबर से लिंक्ड), भू-अभिलेख की प्रति (खसरा), बैंक खाते का विवरण, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर एवं आईएफएससी कोड (आधार से लिंक होना अनिवार्य), मोबाईल नंबर (आधार लिंक्ड), समग्र आई.डी. पंजीयन के समय रखना अनिवार्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.