नैनपुर में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर किया प्रदर्शन
नैनपुर में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर किया प्रदर्शन
नैनपुर: - "भारत कृषक समाज" के बैनर तले नैनपुर क्षेत्र के किसानों ने शुक्रवार को ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। ट्रैक्टर रैली के माध्यम से किसानों ने संपूर्ण नगर में भ्रमण किया रैली के बाद एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें क्षेत्र के किसानों को राहत प्रदान करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि पराली जलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने संबंधी आदेश से किसानों को राहत देने की आवश्यकता है। इसके अलावा, अवशेष प्रबंधन हेतु सरकारी सहायता की अनुपलब्धता और गोहा की खराब स्थिति के मुद्दे भी उठाए गए हैं।
किसानों ने मांग की है कि जब तक प्रशासनिक सहायता उपलब्ध नहीं कराई जाती है, तब तक उन्हें राहत प्रदान की जाए। साथ ही, समस्त ग्रामों में गोहा निर्माण कराने का आदेश देने की मांग की गई है।
प्रदर्शन में शामिल किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए और उन्हें राहत प्रदान की जाए।
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं