केमिस्ट एसोसिएशन अलर्ट! 4 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की दवा बिक्री पर सख्ती — डॉक्टर की पर्ची अनिवार्य
बुरहानपुर ब्रेकिंग : केमिस्ट एसोसिएशन अलर्ट! 4 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की दवा बिक्री पर सख्ती — डॉक्टर की पर्ची अनिवार्य
बुरहानपुर जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने आज विशेष बैठक आयोजित कर शासन से प्राप्त नए दिशा-निर्देशों की जानकारी सभी सदस्यों को दी। बैठक में Phenylephrine Hydrochloride और Chlorpheniramine Maleate के ड्रॉप्स और सिरप की बिक्री पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि जिन उत्पादों पर “Children below four years of age” की चेतावनी अंकित नहीं है, उनका विक्रय तुरंत रोक दिया जाए और ऐसे स्टॉक को तत्काल वापस किया जाए। वहीं जिन पर चेतावनी अंकित है, वे दवाएं केवल डॉक्टर के पर्चे पर ही दी जाएंगी। बैठक में अध्यक्ष श्री मनोज अगनानी, सचिव श्री शरद जैन, मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह खरबंदा, सह सचिव मजीद खान, PRO दीपक पाहुजा सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। एसोसिएशन ने दवा विक्रेताओं से नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं