पोस्टमास्टर कर रहे आम जनता को परेशान
पोस्टमास्टर कर रहे आम जनता को परेशान
10/15 मिनट के काम में लग रहे हैं 10 से 15 दिन
नैनपुर -आम जनता को सहूलियत प्रदान करने वाला डाकघर नैनपुर इन दिनों नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है यहां पर नवागत पोस्टमास्टर साहब इतने व्यस्त रहते हैं कि 10 से 15 मिनट के लगने वाले काम में 10 से 15 दिन लगा रहे हैं इनके द्वारा डाकघर के ग्राहकों से अभद्रता भी की जा रही है इनके पास कोई भी व्यक्ति या एजेंट अपनी समस्या लेकर जाता है तो उनके द्वारा उन्हें बेइज्जत कर वहां से भगा दिया जाता है और उच्च अधिकारियों को शिकायत करने को स्पष्ट रूप से कहा जाता है 10 से 15 दिन बाद उनका काम करने को कहा जाता है इसके पहले भी कितने ही पोस्ट मास्टर आए और गए डाकघर के ग्राहकों का काम मिनट में हो जाते थे किंतु यह सब जब से आए हैं तब से आम जनता को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नैनपुर डाकघर में क्लर्कों की कमी होने के कारण भी अन्य लोगों से क्लर्क काम कराया जा रहा है जिससे भी नैनपुर डाकघर के ग्राहक परेशान है। साहब को कंप्यूटर का काम नहीं आता है या फिर उनका नैनपुर डाकघर में मन नहीं लग रहा है वे खुद चाह रहे हैं हमारी शिकवा शिकायत हो और हम यहां से चले जाएं
इनका कहना है
मुझे पोस्ट मास्टर द्वारा परेशान किया जा रहा है रोज डाकघर के चक्कर कटवाए जा रहे हैं जिसकी शिकायत मैंने ऊपर तक की है
निखिल पटेल नैनपुर निवासी
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं