नांदुरा में सपा का गरजता हल्ला! तहसीलदार के ज़रिए राष्ट्रपति को सौंपा निवेदन – निर्दोष मुस्लिम युवकों की गिरफ्तारी पर आग बबूला समाजवादी पार्टी, चेताया देशव्यापी आंदोलन का
उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समाज पर हो रही निरंकुश, अन्यायपूर्ण और असंवैधानिक कार्रवाई के खिलाफ आज नांदुरा में समाजवादी पार्टी ने जबरदस्त आंदोलन छेड़ा। इस आंदोलन के बाद राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को संबोधित निवेदन तहसीलदार के माध्यम से गृह मंत्री भारत सरकार को सौंपा गया।
समाजवादी पार्टी ने अपने निवेदन में साफ कहा –
“I Love Mohammed” जैसे मासूम बैनर लगाने पर निर्दोष मुस्लिम नौजवानों को गिरफ्तार करना, यह लोकतंत्र की गला-घोंटू मानसिकता और पुलिसिया आतंक का खुला सबूत है। यह कदम न केवल संविधान की धज्जियाँ उड़ाता है, बल्कि मुस्लिम समाज को दबाने की साजिश का हिस्सा है।
📌 समाजवादी पार्टी की तीखी मांगें –
1️⃣ पूरे मामले की हाईलेवल व निष्पक्ष जाँच कराई जाए।
2️⃣ निर्दोषों को फँसाने वाले पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर जेल भेजा जाए।
3️⃣ गिरफ्तार सभी मुस्लिम युवकों को बिना शर्त रिहा कर उनसे सार्वजनिक माफी माँगी जाए।
4️⃣ भविष्य में इस तरह की ज्यादतियों पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार को सख्त दिशा-निर्देश जारी करने होंगे।
⚡ युवा जिला अध्यक्ष आज़ाद खा यूनुस पठान ने गरजते हुए चेतावनी दी –
"अगर सरकार ने तुरंत हस्तक्षेप कर न्याय नहीं दिया, तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर देशव्यापी आंदोलन करेगी और उसकी पूरी ज़िम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। अब और सहन नहीं किया जाएगा!"
इस दौरान समाजवादी पार्टी युवा जिला उपाध्यक्ष शेख नदीम अज़हर मिर्ज़ा, समाजसेवक वसीम राजा, युवा नेता तोसीफ बिल्डर, शुभान अली, समीर खान, इमरान भाई आटो, शेख राजीक, सैयद अमीर, सुलतान खान, मुजमिल खान, सैयद अकरम, शेख जावेद, इक़बाल खान सहित कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद रही।
तहसीलदार के ज़रिये राष्ट्रपति को सौंपे गए इस गरजते निवेदन से प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई है और इलाके का माहौल गर्मा चुका है।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं