नैनपुर मे ट्रक यूनियन का हुआ गठन,
"ट्रक यूनियन का गठन, अब एकजुट होकर उठेंगी परिवहन व्यवसायियों की आवाज़"
नैनपुर - नैनपुर ब्लाक के ट्रक मालिकों और चालकों ने सर्वसम्मति से नई ट्रक यूनियन का गठन किया। संगठन की स्थापना का मुख्य उद्देश्य परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों की समस्याओं का समाधान करना, उनके अधिकारों की रक्षा करना और प्रशासन तक उनकी आवाज़ को मजबूती से पहुँचाना बताया गया।
गठन अवसर पर आयोजित बैठक में सभी ट्रांसपोर्टरों ने एकजुटता पर बल दिया और कहा कि नई यूनियन क्षेत्र के व्यवसायियों को एक मंच पर लाकर मजबूती प्रदान करेगी। इस दौरान सर्वसम्मति से श्री सागर तिवारी को अध्यक्ष, एवं संयुक्त रूप से श्री बबलू चौरसिया श्रीराजू ठाकुर श्रीविक्की ठाकुर श्रीतिलकराम साहू श्री मनीष सिंगोर उपाध्यक्ष, श्री मनोज ठाकुर को महासचिव और श्री गोलू शर्मा को सचिव एवं बंटी राय जी को सहसचिव एवं नेमीचंद बिरिया को कोषाध्यक्ष और लालू ठाकुर जी को मीडिया प्रभारी चुना गया।और मुख्य भूमिका में संयोजक के रूप में राजू राजिक खान एवं राजा जैन संगठन को दिशा निर्देश देंगे।एवं सदस्यों में मोहित उइके अखिलेश ठाकुर, अजय गुप्ता ,सतीश यादव,बंटी ठाकुर,शक्ति पटेल,निखिल पटेल,अमन गोस्वामी,अभिषेक सोनीजी फारुख अहमद कुरेशी ,खीरु खटीक,उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन पारदर्शी कार्यप्रणाली अपनाएगा और प्रत्येक सदस्य के हितों की रक्षा सुनिश्चित करेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि यूनियन परिवहन व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन और शासन स्तर पर भी सक्रिय भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थित ट्रक ऑपरेटरों ने कहा कि यह संगठन भविष्य में क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट कारोबार को नई दिशा देगा और समय-समय पर उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का समाधान भी करेगा। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग और संगठन की मजबूती के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं