A description of my image rashtriya news मंडला में गौ रक्षक दल का सराहनीय प्रयास - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मंडला में गौ रक्षक दल का सराहनीय प्रयास

 


मंडला में गौ रक्षक दल का सराहनीय प्रयास


  • बेसहारा पशुओं को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए गले में लगा रहे रेडियम बेल्ट


मंडला - जिले की सड़कों पर अक्सर आवारा पशुओं के झुंड देखे जाते हैं, जिनसे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर रात के समय इन मवेशियों की वजह से बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें कई बार लोगों की जान तक चली जाती है और बेचारे पशु भी हादसे का शिकार हो जाते हैं।समस्या यह भी है कि कई पशु पालक दूध न देने वाली गाय और अन्य मवेशियों को सड़कों पर छोड़ देते हैं, जिससे यह समस्या अब राष्ट्रीय स्तर पर गहराती जा रही है।

ऐसे हालात में मंडला के कुछ युवा आगे आए हैं और "गौ रक्षक दल" के रूप में सेवा कार्य कर रहे हैं। यह दल देर रात सड़कों पर निकलकर आवारा पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधता है। इस बेल्ट की वजह से वाहनों की लाइट पड़ते ही पशु दूर से दिखाई देने लगते हैं और दुर्घटनाओं की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।


अब तक करीब एक हजार से ज्यादा पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाए जा चुके हैं। इसके साथ ही गौ रक्षक दल लोगों को जागरूक भी कर रहा है कि अपने पशुओं को सड़कों पर न छोड़ें और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखें। यह प्रयास न सिर्फ जनसेवा है, बल्कि पशु सेवा का भी उत्कृष्ट उदाहरण है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.