गौमांस करमुक्त अधिसूचना पर भड़की जनभावना – विश्व हिन्दू परिषद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
विश्व हिन्दू परिषद जिला ब्रह्मपुर ने हाल ही में जारी शासन की उस अधिसूचना के खिलाफ कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा, जिसमें गौमांस (cow meat) को करमुक्त घोषित किया गया है। परिषद ने इस आदेश को न केवल मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के विपरीत बताया, बल्कि समाज की आस्थाओं और जनभावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला भी कहा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान खंडवा विभाग मंत्री निलेश महाजन, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख योगेश्वर चौधरी, जिला अध्यक्ष प्रेमजी पटेल व जिलामंत्री युवराज पाटिल ने शासन को चेताया कि यदि अधिसूचना वापस नहीं ली गई तो प्रदेशभर में असंतोष और अशांति फैल सकती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रचार-प्रसार प्रमुख दिनेश राठौड़ ने जानकारी दी कि ज्ञापन में स्पष्ट मांग की गई है कि गौमांस करमुक्ति संबंधी अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए, अवैध कसाइखानों पर कठोर कार्यवाही हो और गौमाता की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएँ।
ज्ञापन में 8 प्रमुख बिंदु शामिल किए गए, जिनमें अवैध कसाइखानों पर रोक, कसाईखाना नियंत्रण समिति का गठन, मांस बाजारों की निगरानी, गौ उत्पादों को करमुक्त करना और गौमांस को खाद्य श्रेणी से बाहर रखने जैसी माँगें प्रमुख हैं।
अंत में कार्यकर्ताओं ने संस्कृत श्लोक उद्धृत करते हुए कहा –
"गावो विश्वस्य मातरः, गावः सर्वस्य भूषणम्।
गावः स्वर्गस्य दातारः, गावः सर्वस्य रक्षणम्॥"
विश्व हिन्दू परिषद ने शासन से इस संवेदनशील विषय पर तत्काल निर्णय लेकर अधिसूचना निरस्त करने की माँग की।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं