A description of my image rashtriya news राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुई मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुई मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके



 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुई मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके 



नैनपुर- नैनपुर मे राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके शामिल हुई जहां उनके द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुए संबोधित किया गया कि खेल को प्रति स्पर्धा से नही खेल भावना से खेला जाना चाहिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी खेल को बढ़ावा देने देश के सभी सांसदों से उनके लोक सभा क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता करवा रहे है मेरा भी लोक प्रिय खेल कबड्डी ही रहा है जिसमें काफी मैडल जीते है आज का खेल आयोजन जिसमें अन्य संभाग और जिले से बच्चे आए है में उन से यही कहना चाहती हूं की वो खेल के माध्यम से अपना बेहतर भविष्य बनाए देश के लिए खेले उक्तशय के विचार प्रदेश में सूबे की सरकार में केबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने स्थानीय कृषि उपज मंडी नैनपुर में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रति योगिता में व्यक्त किए। बच्चों ने मंत्री श्रीमती संपतिया उइके के आगमन पर करतल ध्वनि से आपका स्वागत किया।  कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष ओम वती उइके,नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे सनद रहे राज्य स्तरीय कबड्डी प्रति योगिता में प्रदेश के कोने कोने से बच्चे आए है जिनको च भागो में रखा गया पूर्व क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र ओर मध्य क्षेत्र।जिनका हौसला अफजाई करने व्यस्त कार्य क्रम के बीच सहज सरल मंत्री श्रीमती संपतिया उइके बच्चों के बीच थी आपने बच्चों बच्ची से भावनात्मक बात की जिस से बच्चे भी भाव विभोर नजर आए पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा की देश और प्रदेश की बीजेपी सरकार खेल को बढ़ावा देने नए नए नवाचार कर रही है जिस से बच्चों का खेल के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और वो खेल के माध्यम से स्वस्थ तो होंगे ही प्रदेश और देश को इन बच्चों के माध्यम से नए खिलाड़ी मिलेंगे देर रात तक मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने बच्चों के बीच खेल आयोजन में शिरकत की इस प्रतियोगिता में लगभग साठ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.