A description of my image rashtriya news बाढ़ से किसानों की फसल तबाह, किसान का दर्द पहली बार कर्जा लेकर लगाया था केला फसल - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बाढ़ से किसानों की फसल तबाह, किसान का दर्द पहली बार कर्जा लेकर लगाया था केला फसल

ग्राम घाघरला में बारिश का कहर, कई किसानों की फसल जमीनदोष 
 
मंगलवार रात हुए जोरदार बारिश ने किसानों के सपने को चूर चूर कर दिया। एक साल की मेहनत पल भर में बह गई। 
 रात बारिश ने ऐसा कहर ढाया की जैसे ही किसान  सुबह खेत में पहुंचे फसल को जमीन पर पड़ी देख उनकी आंखों में आसू आ गए। किसानों की कई हेक्टेयर फसल जिसमे केला ,कपास ,तुवर, मक्का, सहित कई फसल जमीनदोस हो गई। 
किसान लखन राठौड़ ने बताया कि दो एकड़ में केला   ओर तीन एकड़ में कपास ओर तुवर लगाया था । सारी फसल बाड़ के पानी ने बर्बाद कर दिया। कर्जा लेकर पहली बार केला फसल लगाया था। अब समझ नहीं आ रहा कि कर्जा कैसे चुकाऊंगा सारी मेहनत तो बाढ़ में बह गई। 

 भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य किसन ढांडे ने बताया कि नदी किनारे पर जितने भी खेत हैं सभी किसानो की फसल बर्बाद हो गई हे। प्रशासन से जो भी किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है उसका पटवारी द्वारा सर्वे कराकर फसल मुआवजा दिलाने की कोशिश करेंगे।
किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.