A description of my image rashtriya news पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा की आईसीटी लैब में निकला किंग कोबरा – सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा की आईसीटी लैब में निकला किंग कोबरा – सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी



 पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा की आईसीटी लैब में निकला किंग कोबरा – सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी


मंडला -  पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा की आईसीटी लैब में अचानक किंग कोबरा सर्प निकलने से विद्यालय में हड़कंप मच गया। यदि तत्काल स्थिति पर नियंत्रण नहीं होता तो बड़ी अनहोनी घट सकती थी, जिसकी सीधी जिम्मेदारी प्राचार्य पर आती और विभागीय कार्यवाही की स्थिति बन सकती थी।



विद्यालय के शासकीय सेवक श्री कविन्द्र सुरेश्वर ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार हरदहा को अवगत कराया। प्राचार्य के मार्गदर्शन में सर्प मित्र त्रिदेव बरमैया (निवासी सेमरखापा) को तत्काल बुलाया गया, जिन्होंने किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।गौरतलब है कि इससे पूर्व भी विद्यालय परिसर में कई बार बड़े-बड़े विषैले सर्प निकल चुके हैं। विद्यालय बाहरी क्षेत्र में स्थित होने के कारण इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति संभव है।हालाँकि, प्राचार्य महोदय द्वारा पूर्व में ही सर्प न आने की दवा पूरे परिसर में डलवाई गई थी, इसके बावजूद यह घटना घटित हुई, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाती है।विद्यालय परिवार ने राहत की सांस ली और उपस्थितजनों ने इस संवेदनशील समय पर दिखाई गई सतर्कता की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.