एन एस एस इकाई के द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गोद ग्राम में रैली निकाल कर की वृक्षारोपण
एन एस एस इकाई के द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गोद ग्राम में रैली निकाल कर की वृक्षारोपण
नैनपुर --- प्राचार्य डॉक्टर जी सी मेश्राम के निर्देशन एवं डॉ जे एस उर्वेती के मार्गदर्शन में शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा गोद ग्राम गौरा छापर में एनएसएस वालंटियर के द्वारा रैली निकालकर एड्स जागरूकता नशा मुक्ति अभियान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पूरे ग्राम में भ्रमण कर ग्रामीण जनों को जागरूक रहने एवं जागरूक करने हेतु सशक्त प्रयास करने की प्रेरणा दी साथ ही ग्राम पंचायत गौरा छापर के कैंपस में 22 पौधों का वृक्षारोपण किया गया साथ ही ग्रामीण जनों ने भी इस रैली के माध्यम से जागरूक दिखाते हुए अपनी अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम में काफी मात्रा में एन एस एस वालंटियर उपस्थित रहे।
rashtriya news



कोई टिप्पणी नहीं