संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
शिविर में किए गए 118 रजिस्ट्रेशन जिसमें से 78 यूनिट रक्त का किया गया संग्रह
नैनपुर - सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से संत निरंकारी मंडल ब्रांच नैनपुर द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर की शुरुआत 1986 में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा स्वयं रक्तदान करके की गई। बाबाजी ने मानवता के प्रति संदेश देते हुए कहा कि खून नालियों में नहीं नाड़ियों में बहे । सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज इस संदेश की पालना करते हुए निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन करते आ रहे हैं। रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीएसपी एस.के. चतुर्वेदी, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष चंद्रकुमार नागपाल व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी के कर कमलों द्वारा किया गया, मीडिया प्रभारी कैलाश कटियार ने बताया कि डोनर्स के लिए शिविर में फल फ्रूट,ग्लूकोज,जूस आराम करने का पूर्ण प्रबंध किया गया, शिविर में 118 रजिस्ट्रेशन किए गए जिसमें से 78 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, शिविर में ज्वाला विश्वकर्मा, अनील बानी, कृष्णा महलवंशी, कैलाश कटियार, गोपाल ठाकुर, गुरपाल निरंकारी, सुदामा बोधानी, राजेश श्रीवास्तव, मूरत सिंह राजपूत, बीएमओ डॉ. राजीव चावला, डॉक्टर्स की टीम व निरंकारी सेवादल भाई बहिनों की उपस्थिति सराहनीय रही ।
rashtriya news





कोई टिप्पणी नहीं