A description of my image rashtriya news मां पोहरादेवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी के तत्वधान में "घाघरला में गूंजेगी कबड्डी की गूंज – तीन दिवसीय महाकुंभ, विजेता टीम को मिलेगा ₹22,222 का इनाम" - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मां पोहरादेवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी के तत्वधान में "घाघरला में गूंजेगी कबड्डी की गूंज – तीन दिवसीय महाकुंभ, विजेता टीम को मिलेगा ₹22,222 का इनाम"


🎯 मां पोहरादेवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी प्रस्तुति 

रजिस्ट्रेशन नंबर 03/47/00/24452/22
🔥 नवरात्रि कबड्डी प्रतियोगिता – शक्ति, खेल और जोश का महामुकाबला! 🔥

 स्थान: ग्राम घाघरला
 तारीख: 23 से 25 सितंबर 2025
⏰ पूरे दिन रोमांचक मुकाबले!

🏆 इनाम की धूम!
🥇 प्रथम पुरस्कार – ₹22,222
🥈 द्वितीय पुरस्कार – ₹11,111
🥉 तृतीय पुरस्कार – ₹5,555

💰 इंट्री फीस – ₹700
➡️ अभी संपर्क करें और अपनी टीम पंजीकृत कराएं!

📞 संपर्क:
गोपाल चौहान – 8982822991
शिवा राठौड़ – 6261783547
सुरेश राठौड़ – 9752842773
इंदल सिंह राठौड़ – 9109815403
राहुल राठौड़ – 7470803479

✅ विशेष निर्देश:
✔ समिति का निर्णय अंतिम होगा।
✔ खिलाड़ी शुरुआत से अंत तक खेलेंगे।
✔ खेल में शामिल होने से पहले संपर्क करें।
✔ सुरक्षा की जिम्मेदारी खिलाड़ियों की होगी।
✔ झगड़ा करने वालों को पुलिस के हवाले किया जाएगा।
✔ खेल के दौरान पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
✔ खिलाड़ियों के लिए बोनस प्वाइंट और मेट पर विशेष व्यवस्था।

🌟 विशेष मार्गदर्शक:
राजू सिंह राठौड़ (पत्रकार, राष्ट्रीय न्यूज / लक्की एक्सप्रेस न्यूज पेपर)
📱 9424525101 | 6260601991

आयोजक : मां पोहरादेवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी समस्त ग्रामवासी एवं संत सेवालाल मित्र मंडल,खेल प्रेमियों से अपील –
आइए! इस खेल महोत्सव में हिस्सा लें, खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं और नवरात्रि का पर्व खेल भावना के साथ मनाएं!

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.