A description of my image rashtriya news 148वीं बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने रक्तदान कर दिया समाजसेवा का संदेश - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

148वीं बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने रक्तदान कर दिया समाजसेवा का संदेश

 


148वीं बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने रक्तदान कर दिया समाजसेवा का संदेश

मंडला- राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर 148वीं बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन कमांडेन्ट विक्रांत सारंगपाणि के मार्गदर्शन में किया गया, जिसका उद्देश्य था— “GIVE BLOOD, GIVE HOPE: TOGETHER WE SAVE LIVES”।



रक्तदान शिविर में अधिकारियों और जवानों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 25 यूनिट रक्त जिला अस्पताल मंडला के ब्लड बैंक को दान किया। इस अवसर पर उपकमांडेन्ट अमरी प्रसाद, उपकमांडेन्ट मनोरंजन कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. भाग्यलक्ष्मी एस., आरएमओ डॉ. प्रवीण उइके सहित बटालियन के अन्य अधिकारी, जवान एवं जिला अस्पताल की टीम उपस्थित रही।



कमांडेन्ट विक्रांत सारंगपाणि ने रक्तदाताओं को पुरस्कृत करने की घोषणा करते हुए कहा कि सीआरपीएफ के जवान सदैव आपातकालीन परिस्थितियों या दुर्लभ रक्त समूह की आवश्यकता होने पर समाज के हित में तत्पर रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.