समाजवादी पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी – लियाकत खान बने प्रदेश सरचिटणीस, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल”
“समाजवादी पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी – लियाकत खान बने प्रदेश सरचिटणीस, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल”
जळगाव (जामोद),
समाजवादी पार्टी के सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता लियाकत खान को पार्टी की महाराष्ट्र प्रदेश इकाई का प्रदेश सरचिटणीस नियुक्त किया गया है। लियाकत खान लंबे समय से पार्टी में सक्रिय रहकर संगठन को मजबूत बनाने का काम कर रहे थे। उनकी निष्ठा और कार्यशैली को देखते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आझमी ने 13 अगस्त को मुंबई स्थित प्रदेश कार्यालय में उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपकर यह जिम्मेदारी सौंपी।
कई वर्षों से प्रदेश सदस्य के रूप में काम कर रहे लियाकत खान ने पूरे जिले में समाजवादी पार्टी की शाखाओं के माध्यम से संगठन को मजबूती दी है। उनकी नियुक्ति की खबर मिलते ही जिलेभर के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और जगह-जगह जश्न का माहौल देखने को मिला।
पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर परिषद चुनावों में समाजवादी पार्टी अपनी मजबूत पकड़ बनाकर विजय हासिल करेगी। प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने भी उम्मीद जताई कि लियाकत खान के नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त होगा और पार्टी का प्रभाव जन-जन तक पहुँचेगा।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं