A description of my image rashtriya news लघु तीर्थ क्षेत्र पिंडरई में शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी की प्रतिकृति - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

लघु तीर्थ क्षेत्र पिंडरई में शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी की प्रतिकृति

 


लघु तीर्थ क्षेत्र पिंडरई में शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी की प्रतिकृति



नैनपुर : लघु तीर्थ क्षेत्र पिंडरई में 23 वें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ जी जे निर्वाण महोत्सव मोक्ष सप्तमी के पावन अवसर पर सवालिया टेंट हॉउस के मालिक श्रीमान शरद जैन एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा भगवान की निर्वाण स्थली शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी की बहुत ही सुंदर प्रतिकृति तैयार की गई..  नगर में विराजमान परम पूज्य मुनि श्रीनीरज सागर जी एवं पूज्य मुनि श्री निर्मद सागर जी के मंगल सानिध्य में सम्मेद शिखर जी की कृतिम रचना में श्री स्वर्ण भद्र कूट में सभी सधर्मियों ने मिलकर निर्वाण लाडू समर्पित किया। चातुर्मास समिति के अध्यक्ष मनीष जैन संजय जैन  ने बताया कि दिन की शुरुआत श्री बीच के मंदिर जी के मूलनायक पार्श्व नाथ भगवान जी के मस्तकाभिषेक एवं शांतिधारा से हुई और समापन समाज के प्रत्येक परिवारों के द्वारा 64 ऋद्धि के 64 दीप प्रज्जवलित कर दीप अर्चना एवं महा आरती से हुई...। मुनिद्वय की मंगल देशना का लाभ सबको मिला। साधु सेवा समिति के मिडिया प्रभारी ऋषभ जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यासागर नवयुवक कमेटी के द्वारा उपस्थित जन कों भगवान के निर्वाण महोत्सव की ख़ुशी में मिष्ठान वितरित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.