A description of my image rashtriya news “मिट्टी के गणपति: कपिल अग्रवाल परिवार ने गढ़ी पर्यावरण बचाने की अनोखी मिसाल” - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

“मिट्टी के गणपति: कपिल अग्रवाल परिवार ने गढ़ी पर्यावरण बचाने की अनोखी मिसाल”

बुरहानपुर 

एडिटर इन चीफ 
राष्ट्रीय न्यूज 
राजू सिंह राठौड़ 

मिट्टी के गणपति से पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश कर रहे हैं कपिल अग्रवाल परिवार ।

बुरहानपुर में गायत्री परिवार द्वारा शुरू की गई मिट्टी के गणपति की पहल अब जन-जन तक पहुँच रही है। इसी प्रेरणा को आत्मसात करते हुए बुरहानपुर के समाजसेवी कपिल कुमार अग्रवाल अपने पूरे परिवार के साथ प्रतिवर्ष मिट्टी के गणेश जी की स्थापना करते हैं और धूमधाम से गणेश उत्सव मनाते हैं।

कपिल अग्रवाल ने बताया कि पहले लोग प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से बने गणेश जी की प्रतिमाएँ स्थापित करते थे, लेकिन यह पर्यावरण को नुकसान पहुँचाती हैं। इसलिए उन्होंने कई वर्षों से केवल मिट्टी के गणेश जी की ही स्थापना शुरू की है। उन्होंने कहा कि इस परंपरा को वह अपने बच्चों तक पहुँचा रहे हैं और उन्हें भी सिखा रहे हैं कि प्रकृति का संरक्षण हर किसी की जिम्मेदारी है।

गणेश उत्सव के दौरान उनका पूरा परिवार मिलकर पूजन-अर्चना करता है और भक्ति के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी समाज तक पहुँचाता है। कपिल अग्रवाल ने कहा—
“हमने अपने बच्चों को शिक्षा दी है कि गणपति बप्पा तो भक्ति और श्रद्धा के प्रतीक हैं, लेकिन साथ ही हमें धरती माँ की भी रक्षा करनी है। इसलिए मिट्टी के गणपति ही स्थापित होंगे।”

उन्होंने बुरहानपुर की जनता से विशेष आग्रह किया कि इस बार के गणेशोत्सव में सभी लोग मिट्टी के गणपति की ही स्थापना करें, ताकि नदियाँ प्रदूषित न हों और भविष्य की पीढ़ियों को शुद्ध पर्यावरण मिल सके।

कपिल अग्रवाल के इस कदम ने न केवल धार्मिक आस्था को नया आयाम दिया है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी समाज को प्रेरित किया है। उनकी यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बन रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.