कन्या छात्रावास में अनुशासनहीनता उजागर – भीम सेना ने कहा, दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई
बुरहानपुर
कन्या छात्रावास में डांस वीडियो वायरल! नियमों की उड़ाई धज्जियाँ, भीम सेना ने कलेक्टर से की कड़ी कार्रवाई की मांग।
:बुरहानपुर जिले के अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास से जुड़ा एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.। वीडियो में छात्रावास परिसर में बाहरी पुरुषों की मौजूदगी और डांस कार्यक्रम दिखाया जा रहा है। जबकि नियमों के अनुसार छात्रावास में बाहरी पुरुषों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है।
मामला तूल पकड़ते ही भीम सेना ने मोर्चा खोल दिया है।जिला अध्यक्ष सचिन गाढ़े ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए छात्रावास अधीक्षक सीमा करोड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
भीम सेना की मांग है कि अधीक्षक को तत्काल निलंबित किया जाए और नियम-कानून की खुलेआम अवहेलना करने पर FIR दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।उनका कहना है कि इस घटना से अनुसूचित जाति-जनजाति समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और छात्राओं की सुरक्षा व गोपनीयता से सीधा खिलवाड़ किया गया है।
कलेक्टर से हुई शिकायत के बाद अब पूरा मामला प्रशासन के पाले में है।देखना होगा कि छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ कब और कैसी कार्रवाई होती है... लेकिन इतना तय है कि इस वायरल वीडियो ने जिले में हड़कंप मचा दिया है।
बाइट: सचिन गाढ़े भीम सेना अध्यक्ष
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं