एकलव्य की छात्रा के निधन पर पांच लाख की अनुग्रह राशि स्वीकृत
एकलव्य की छात्रा के निधन पर पांच लाख की अनुग्रह राशि स्वीकृत
- राष्ट्रीय जनजातीय छात्र शिक्षा समिति ने परिवार को दी आर्थिक मदद
मंडला . निवास विकासखंड के एकलव्य आवासीय विद्यालय पिपरिया में अध्ययनरत दसवीं की एक छात्रा की अचानक तबीयत बिगडऩे से हुई दुखद मृत्यु के बाद प्रशासन ने परिवार को 5 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। यह राशि राष्ट्रीय जनजातीय छात्र शिक्षा समिति द्वारा निर्धारित नीति के तहत स्वीकृत की गई है। बताया गया कि छात्रा की तबीयत 15 अगस्त को खराब हुई थी, जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर उसे नागपुर रेफर किया गया, जहां 18 अगस्त को उसका निधन हो गया।

समिति की 15वीं सामान्य सभा की बैठक में यह तय किया गया था कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के किसी भी छात्र या छात्रा की असामयिक मृत्यु होने पर अभिभावक को 5 लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसी प्रावधान के तहत मृत छात्रा के परिवार को यह राशि स्वीकृत की गई है। संबंधित दस्तावेजों को एमईएसईएस को प्रस्तुत करने के बाद राज्य सोसायटी को इस राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी, जिससे यह राशि जल्द से जल्द पीडि़त परिवार तक पहुंचाई जा सके।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं