मंत्री और सांसद ने दिखाई ट्रेनों को हरी झंडी, नैनपुर में जश्न
मंत्री और सांसद ने दिखाई ट्रेनों को हरी झंडी, नैनपुर में जश्न
मंत्री और सांसद ने दिखाई ट्रेनों को हरी झंडी, नैनपुर में जश्न का माहौल
- जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी और रीवा-पुणे सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात से यात्रियों में खुशी

नैनपुर. नैनपुर में उस समय जश्न का माहौल था, जब दो महत्वपूर्ण ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इनमें पहली जबलपुर से रायपुर की और प्रतिदिन चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और दूसरी रीवा से पुणे की ओर जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शामिल थी। कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने नैनपुर जंक्शन स्टेशन पहुंचकर जबलपुर से रायपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और रीवा से पुणे जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया गया कि श्रावण मास में शुरू हुई यह ट्रेन कई मायनों में क्षेत्रवासियों के लिए एक नई सौगात लेकर आई है। यह ट्रेन विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी जो द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से त्रंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर के दर्शन करना चाहते हैं।


जानकारी अनुसार नैनपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 01709 रायपुर-जबलपुर नई दैनिक एक्सप्रेस के नैनपुर स्टेशन आगमन पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने भव्य स्वागत किया। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची इस ट्रेन को उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेल सेवाओं के विस्तार से लोगों को यात्रा करने में सहुलियत होगी, साथ ही व्यापार, व्यवसाय करने वाले लोग कम समय में आसानी से सफर पूरा कर सकेंगे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा इन रेल सेवाओं के लिए बधाई दी।


बताया गया कि गाड़ी संख्या 01702 जबलपुर-रायपुर नई दैनिक एक्सप्रेस जबलपुर से चलकर नैनपुर स्टेशन पर दोपहर 1:35 बजे पहुंचेगी एवं दोपहर 1:40 बजे यहां से रवाना होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01709 रायपुर-जबलपुर नई दैनिक एक्सप्रेस रायपुर से चलकर शाम 4:35 बजे नैनपुर स्टेशन पहुंचेगी और शाम 4:40 बजे जबलपुर के लिए रवाना होगी। रविवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा गाड़ी संख्या 01702 जबलपुर-रायपुर नई दैनिक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 01709 रायपुर-जबलपुर नई दैनिक एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 02152 रीवा-पुणे नई साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवाओं का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद नैनपुर अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, एसडीएम आशुतोष ठाकुर, नगरपालिका परिषद नैनपुर उपाध्यक्ष संजूलता वैष्णव सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और रेल विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और यात्रीगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं