भाजपाइयों के दबाव से तंग स्वास्थ्य अधिकारी का फरमान – नेताओं के फोन अब बैन!
भाजपा नेताओं से परेशान स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किए नए आदेश.......
भाजपाइयो से फोन ना कराए कोई...?
............ रघुवंशी
बुरहानपुर।
भाजपाइयो के शासकीय अधिकारी कर्मचारीयो पर इस कदर दबाव बन गए है,ओर वे इतने परेशान हो गए कि अब शासकीय फरमान जारी करना पड़ रहे है कि नेताओ के फोन ना उठाये ना ही मुझे करवाये।
अधिकारियों की इस हरकत से पता चलता है कि शासकीय अधिकारी कर्मचारी कितने दबाव में काम करते है।
उक्त बात कहते हुए कांग्रेस नेता अजयसिंह रघुवंशी ने आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी एक आदेश का हवाला देते हुए कहा कि चिकित्सा अधिकारी ने एक आदेश जारी किया कि समस्त कर्मचारी एव अधिकारी शासकीय सेवा,निजी हित,स्थानांतरण,या कोई दस्तावेज प्राप्त करने हेतु किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का दबाव डालेगा, या फोन लगाएगा,उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
*श्री रघुवंशी ने कहा कि स्वाभाविक रूप से जब गली से लेकर दिल्ली तक भाजपा की सरकार है तो उन पर दबाव बनाने का काम भी भाजपाई नेता ही करते है शायद इससे परेशान होकर शासकीय अधिकारियो को इस प्रकार के आदेश जारी करना पड़ रहा है जो अपने आप मे भाजपा के फर्जी सिधान्तो को दर्शाता है।
कोई टिप्पणी नहीं