कुसमी में आदिवासी दिवस पर जगमगाए दीप, संस्कृति संग एकजुट हुआ गांव
कुसमी में मनाया गया
आदिवासी दिवस
गांव में सभी लोग एकत्रित होकर देव स्थान पर दीपक जलाकर भूमि पूजन किया गया जिसमें आदिवासी संस्कृति को लेकर बात हुआ और सभी ने माना कि छोटे रूप से हम अपने ही गांव में ही शुरूआत कर सभी देश वासियों को इस विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं बधाई दी।
जिसमें उपस्थित रहे मुख्य रूप से हेम सिंह मसराम, भद्दे लाल मसराम,बैखाखू लाल, लक्ष्मण कुडापे,तेजी लाल वरकड़े,बचन सिंह मरावी,रामा सिंह, बाबू लाल वरकड़े, गंगोत्री बाई, अमर सिंह,सुखनंदी,सहन सिंह, जुगराज,राम सिंह कुडापे, दिलीप, मनीष, दुर्गेश मरावी, प्रहलाद वरकड़े एवं ग्राम के बच्चे, महिला, पुरुषो सभी लोगों ने बड़े उत्साह के साथ मनाया इस पर्व को
कोई टिप्पणी नहीं