न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण के पश्चात "प्रकृति की रक्षा" अभियान के अंतर्गत किया पौधा रोपण
न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण के पश्चात "प्रकृति की रक्षा" अभियान के अंतर्गत किया पौधा रोपण
नैनपुर- दिनांक 15 अगस्त 2025 को ध्वजा रोहण पश्चात् न्यायालय परिसर नैनपुर एवं मध्यस्थता केन्द्र नैनपुर में "विधिक सेवा प्रकृति की रक्षा" अभियान के अंतर्गत वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन माननीय श्री आदिल अहमद खान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति नैनपुर के मार्गदर्शन में समस्त सम्मानीय अधिवक्तागणों एवं न्यायालयीन कर्मचारीगणों के सहयोग से सम्पन्न किया गया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में छायादार एवं फलदार वृक्ष रोपित किये गये।
उक्त कार्यक्रम में सुनील तिवारी अध्यक्ष तहसील अधिवक्ता संघ नैनपुर सहित सुनील जंघेला उपाध्यक्ष, अशोक झारिया सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष तथा समस्त सम्मानीय वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे साथ ही न्यायालय में पदस्थ समस्त कर्मचारीगणों के साथ-साथ अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं