घाघरला में कबड्डी का महामुकाबला ,महाकाल चेनपुरा की 1 प्वाइंट से ऐतिहासिक जीत, 30 टीमों ने दिखाया दम।
घाघरला में कबड्डी का महामुकाबला ,महाकाल चेनपुरा की 1 प्वाइंट से ऐतिहासिक जीत, 30 टीमों ने दिखाया दम।
रिपोर्ट by हरिओम राठौड़
बुरहानपुर। नेपानगर तहसील के ग्राम घाघरला में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। तेज बारिश और भीगी जमीन के बावजूद खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था। आयोजन समिति ने बारिश से बचाने के लिए दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए तिरपाल की व्यवस्था कर खेल को जारी रखा।
फाइनल का महामुकाबला बालाजी ब्रदर्स हिवरा और श्री महाकाल चेनपुरा के बीच खेला गया, जिसमें महाकाल चेनपुरा ने 15 प्वाइंट काटते हुए सिर्फ 1 प्वाइंट से रोमांचक जीत दर्ज कर पहला स्थान हासिल किया। विजेता टीम को ₹11,000, उपविजेता को ₹7,000 और तीसरे स्थान पर रही भातखेड़ा टीम को ₹4,000 का इनाम दिया गया।
इनाम वितरण समिति अध्यक्ष फूलचंद पटेल एवं सभी सदस्यों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने हिस्सा लिया और खेल प्रेमियों ने जमकर उत्साह दिखाया।
कोई टिप्पणी नहीं