ग्राम पंचायत टाटरी बना "आत्म निर्भर ग्राम पंचायत
ग्राम पंचायत टाटरी बना "आत्म निर्भर ग्राम पंचायत
- शासन की योजनाओं का ग्रामीण जनों को मिला शत प्रतिशत लाभ
नैनपुर-- इन दिनों नैनपुर जनपद पंचायत में स्थित ग्राम पंचायत टाटरी की चर्चा पूरे पंचायत क्षेत्र में है। जहां पर इस पंचायत ने शासन के सभी योजनाओं का क्रियान्वयन शत प्रतिशत रूप से किया है। वहीं ग्रामीण जनों को मिलने वाले योजना के माध्यम से लाभ को भी उन तक बखूबी रूप से पहुंचाया गया है। यह कारनामा ग्राम पंचायत टाटरी के सचिव रहे शत्रुघ्न पड्वार और सरपंच संजय कुमार की मेहनत से इस पंचायत को लाभ मिल रहा है। लगभग 30 वर्ष पुराने ग्राम पंचायत भवन का जीर्णोद्वार, खूबसूरत सर्व सुविधायुक्त तरीके से कराया गया है । पूरी ग्राम पंचायत तमाम सदस्यों एवं ग्रामीण जनों के बीच चर्चा का विषय है।ग्राम पंचायत अपनी स्वयं के आय से पक्की दुकान का निर्माण कर रही है। जो शासन के साथ पंचायत की सम्पत्ती बन रही है, जिससे पंचायत की आय बढ़ेगी। इस पंचायत में आए के स्रोतों को बढ़ाकर नए निर्माण कराए जा रहे हैं। इस ग्राम पंचायत में आय के मुख्य साधन बाजार,तालाब, कांजी हाउस, सम्पत्ति कर प्रकाश कर, जल कर, वैकल्पिक कर आदि आय के मुख्य स्त्रोत है। जिनके सही तरीके से लागू कर आय बढ़ाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं । इस आय से पक्की दुकान निर्माण,बिजली बिल का भुगतान,भृत्य मानदेय, नलचालक मानदेय, सफाई कर्मी मानदेय एवं ग्राम पंचायत के आवश्यकतानुसार व्यय किए जाते है। इस ग्राम पंचायत के मृत्य श्री संतोष जघेला को प्रति माह दस हजार रुपये मानदेय ग्राम पंचायत अपनी स्वयं के आय पंचायत निधि से भुगतान करती है। तथा साल में एक बार मृत्य के लिए ग्राम पंचायत ङ्रेस भी देती है।
अभी तक इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना 178 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। शेष बचे कच्चे मकानों में रहने वाले पात्र हितग्राहीयों का सत प्रतिशत सर्वे कार्य पूर्ण कर लिए गये है।खाद्यान्न पात्रता पर्ची से 348 परिवारों को राशन मिल रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 330 कृषकों को किसान सम्मान निधि मिल रहा है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनान्तर्गत 413 बहनों को लाभान्वित किया गया है। वृद्धावस्था,दिव्यांग विधवा, कल्याणी, निराश्रित, कन्या अभिभावक ऐसे 173 पेंशन धारियों को हर माह पेंशन दी जा रही है। जल जीवन मिशन अन्तर्गत 423 परिवारों के घरों में नल जल योजना से पानी पहुॅंचाया जा रहा है, जल प्रदाय समय सारणी दृष्टिगत स्थानों में दीवार लेखन कार्य करा दी गई है ताकि सुगमतापूर्वक जल प्रदाय हो।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत वर्ष 2025 में कुल 12 कन्याओं को प्रत्येक कन्याओं को 49000/रुपये से लाभान्वित किया गया है। इस ग्राम पंचायत में निवासरत सभी व्यक्तियों के EKYC से आधार कार्ड को समग्र से जोड़ दिया गया है। पंचायत सचिव द्वारा बैगा( अनुसूचित जनजाति) को आधार सेन्टर ले जा कर पंचायत सचिव ने अपने स्वयं के राशि से आधार कार्ड, बैंक खाता खुलवा दिये गये है। एवं ग्राम पंचायत से नया समग्र आईडी बना कर खाद्यान्न पात्रता पर्ची में नाम जोड़ कर राशन दिलवाया जा रहा है। इस पंचायत पर ग्राम सभा बैठक में चाय के डिस्पोजल को बैन कर कांच के बर्तनों का उपयोग कराया जा रहा है ।
सभी जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के तहत सभी जलाशयों की साफ-सफाई एवं मनरेगा योजनान्तर्गत खेत तालाब निर्माण से सभी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।सामुदायिक स्वच्छता परिसर का रख रखाव सुगमतापूर्वक किया जा रहा है। इसके साथी ग्राम पंचायत भवन में नए तरीके से बिजली फिटिंग,पुट्टी, काजारिया टाइल्स,पुताई, दरवाजा खिड़की में पेन्ट, पर्दा,शौचालय मरम्मत, नया कुर्सी टेबिल, रिमोट से चलने वाली पंखा कूलर आदि की अवस्था सुचारू रूप से बनाई गई है इस कार्य में पूरी पंचायत के साथसरपंच संजय मरकाम,उप सरपंच शक्ति कुमार अवधिया,पंचायत सचिव शत्रुघन पड़वार एवं रोजगार सहायक सत्येन्द्र जघेला, मोबिलाईजर श्रीमति प्रीति वरकड़े की पहल से ग्राम पंचायत टाटरी अब "आत्म निर्भर ग्राम पंचायत" बन गई है। इसके साथी अब शत्रुघ्न पड़वार सचिव ने अपना ट्रांसफर कामता पंचायत में करा लिया है जो अब वहां पदस्थ होने जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं