मंडला की बेटी ने किया जिले का नाम रोशन
मंडला की बेटी ने किया जिले का नाम रोशन
- सौम्या खरे ने बतौर शोस्टॉपर मॉडल मंच पर शानदार किया प्रदर्शन
- सौम्या ने दिखाया अपना शानदार प्रदर्शन संभाग में कमाया नाम
मंडला - कहते हैं बेटी बेटों से कम नहीं होती इसी कहावत को एक मंडला जिले की बेटी ने साबित करके दिखाया है आपको बता दे जबलपुर में आयोजित फ्रेम एंड फेम अवॉर्ड 2025 के फैशन शो में मंडला की बेटी सौम्या खरे, जो कि पुनीत खरे एवं सपना खरे की सुपुत्री हैं, ने बतौर शोस्टॉपर मॉडल मंच पर शानदार प्रदर्शन किया।
- सौम्या को उनके बेहतरीन रैंप वॉक और आत्मविश्वास भरे प्रस्तुति के लिए क्राउन, ट्रॉफी और सैश पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने जबलपुर की मशहूर फैशन ब्रांड "श्री डिज़ाइनर" की आउटफिट पहनकर रैंप पर अपने जलवे बिखेरे और दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट में अपना परचम लहराया।
सौम्या की इस उपलब्धि से मंडला जिले का नाम गौरवान्वित हुआ है। युवा प्रतिभाओं के लिए वह एक प्रेरणा बनकर उभरी हैं।
rashtriya news



कोई टिप्पणी नहीं