A description of my image rashtriya news जंगल में जुआ खेलते सात जुआरी हुए गिरफ्तार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जंगल में जुआ खेलते सात जुआरी हुए गिरफ्तार

 


जंगल में जुआ खेलते सात जुआरी हुए गिरफ्तार 

मंडला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • जंगल में जुआ खेलते सात गिरफ्तार, 8.35 लाख का सामान जब्त
  • एसडीओपी के नेतृत्व में दबिश
  • 1 लाख नकद, कार और 9 फोन समेत लाखों का मसरूखा बरामद

मंडला . मंडला पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बोडाछपरी कुटवाही के जंगल से ताश-पत्ती से जुआ खेलते हुए सात आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 लाख 850 रूपए नगद, 9 मोबाइल फोन, एक सेलेरियो कार और 28 ताश की गड्डियां सहित कुल 8 लाख 35 हजार 850 रूपए का सामान जब्त किया है। बताया गया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बोडाछपरी कुटवाही के जंगल में कुछ लोग ताश के पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर एसडीओपी नैनपुर मनीष राज के नेतृत्व में थाना खटिया, चौकी टाटरी और एसडीओपी कार्यालय की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर दबिश दी।


  • बताया गया कि जंगल में दबिश के दौरान एक पीले रंग की तिरपाल के नीचे ताश खेलते हुए 7 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नीरज सोनी, शैलेन्द्र जयसवाल, मुकेश जांबरे, पवन सोनी, अनिश सहारे, वीरेंद्र दुबे और संतोष ऐठेकर के रूप में हुई है। ये सभी विभिन्न स्थानों से आकर जंगल में जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से 1 लाख 850 रूपए नगद, 9 मोबाइल फोन, सेलेरियो कार क्रमांक एमपी 51 सीए 1460, 28 ताश की गड्डियां और एक तिरपाल सहित कुल 8 लाख 35 हजार 850 रूपए मूल्य की सामग्री विधिवत जब्त की।


पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट और भारतीय न्याय संहिता के तहत थाना खटिया में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है। मंडला पुलिस ने बताया कि जुआ-सट्टा जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी रहेगा और प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।



इस कार्रवाई में एसडीओपी नैनपुर मनीष राज के नेतृत्व में थाना प्रभारी खटिया निरीक्षक कैलाश चंद चौहान, चौकी प्रभारी टाटरी उप निरीक्षक पुनीत बाजपेयी, उनि बीएस चिचाम, उनि दुर्गा भगत नैनपुर, एएसआई कुंदन टेकाम, प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी, भूपेन्द्र, आरक्षक संजय मरकाम, मोहित पटले, योगेन्द्र, विलेन्द्र नायक, चालक आरक्षक ललित एसडीओपी कार्यालय से अखिलेश सचान, सुरेन्द्र धुर्वे और सुरेश भटेरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.