A description of my image rashtriya news भाजपा नेता पर बंदूक दिखाकर धमकाने का आरोप - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

भाजपा नेता पर बंदूक दिखाकर धमकाने का आरोप

 


भाजपा नेता पर बंदूक दिखाकर धमकाने का आरोप 

मंडला में भाजपा नेता पर बंदूक दिखाकर धमकाने का आरोप

  • कांग्रेस यूथ अध्यक्ष ने एसपी से की शिकायत
  • दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत
  • पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश

मंडला . जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष जैन ने भाजपा नेता और शराब ठेकेदार राजेश पटेल और उनके साथी रवि डब्बू राय पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। आशीष जैन ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है। आशीष जैन ने अपने आवेदन में बताया है कि रविवार की रात जब वे परसवाड़ा से मंडला लौट रहे थे, इसी दौरान बम्हनी बस स्टैंड के पास राजेश पटेल और उनके साथियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।


पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत में आशीष जैन ने बताया कि 27 जुलाई की रात जब वह परसवाड़ा से लौट रहे थे, इस दौरान राजेश पटेल ने उन्हें बम्हनी के पास बंदूक दिखाकर धमकाया। आशीष जैन ने बताया कि राजेश पटेल और उनके साथी 4-5 वाहनों से उन्हें घेरा और रास्ता रोककर गाड़ी पर हमला करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने अपना मोबाइल चालू किया और कैमरा ऑन किया और आरोपी पीछे हट गए। आशीष जैन ने घटना का एक वीडियो भी पुलिस अधीक्षक को सौंपा है, जिसमें राजेश पटेल बंदूक लेकर वाहन से उतरते हुए नजर आ रहे हैं। आशीष जैन ने पुलिस अधीक्षक से राजेश पटेल और डब्बू राय के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने बम्हनी थाने में भी इस संबंध में आवेदन दिया है।


  • भाजपा नेता राजेश पटेल ने इन आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि बम्हनी थाना अंतर्गत मुगदरा उनका गाँव है और वे कृषि व अन्य कार्यों के लिए वहाँ आते-जाते रहते हैं। राजेश पटेल ने बताया कि रविवार की रात 12 से 1 बजे के बीच वे बम्हनी में थे। इस दौरान एक बिना नंबर के वाहन में सवार 6 से 7 लोग उनकी गाड़ी को कट मारकर गाली देते हुए आगे बढ़े। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी थी। राजेश पटेल ने बताया कि उनके दोस्त, गनमैन और वे खुद गाड़ी के पास समझाने के लिए गए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपनी सुरक्षा के लिए वे अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ वाहन से उतरे थे। उन्होंने बताया कि दूसरे वाहन में कांग्रेस नेता आशीष जैन थे। इस संबंध में उन्होंने भी बम्हनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

इनका कहना है

वीडियो के आधार पर आवेदक पक्ष ने आवेदन दिया है, आवेदन को तत्काल एसडीओपी मंडला को देकर दो दिनों में मामले की संपूर्ण जांच कराई जाएगी।

रजत सकलेचा, पुलिस अधीक्षक, मंडला



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.