जिला स्तरीय लुहार विश्वकर्मा समाज संगठन जिला स्तरीय कार्यकरणी समिति गठन,एवं पदाधिकारीयो चयन सम्पन्न
जिला स्तरीय लुहार विश्वकर्मा समाज संगठन जिला स्तरीय कार्यकरणी समिति गठन,एवं पदाधिकारीयो चयन सम्पन्न
नैनपुर - जिला स्तरीय बैठक गोड़ी पब्लिक ट्रस्ट महिष्मति घाट कला दीर्घा केंद्र मंडला में किया गया समाज के सभी लोग उपस्थिति में लुहार विश्वकर्मा समाज संगठन जिला मण्डला (मध्यप्रदेश) के प्रबंध कार्यकारणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर तिलक वंदन के साथ पूजा किया गया इसके तत्पश्चात भगवान विश्वकर्मा जी आरती कर प्रारम्भ किया गया। उसके बाद समाज दूर-दूर से आए सभी ब्लॉकों से वरिष्ठ अतिथियों का तिलक वंदन कर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए हंस के बैठक का उद्देश्य सभी लोगों को अवगत कराया गया वह समाज के पिछड़े और कमजोर वर्ग के लोगों को समझ में जोड़कर संगठित कर हम शासन की योजनाओं केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ कैसे ले सकते हैं व लुहार विश्वकर्मा समाज संगठन को कैसे मजबूत कर सकते हैं जानकारी खुमान सिंह विश्वकर्मा द्वारा दिया गया। और लोगों को हम अपने समाज के लोगों को जागरुक करते हुए हम आगे समाज का कैसे विकास कर सकते हैं उसके विषय पर विस्तार पूर्वक से चर्चा किया गया।
कार्यक्रम में मंडला जिला से प्रत्येक ब्लॉक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव ब्लॉक कार्यकारणी के समस्त सदस्य की उपस्थिति में प्रत्येक ब्लॉक से 2 इसी प्रकार जिले में 18 सदस्यों को शामिल करते हुए लुहार विश्वकर्मा समाज संग़ठन के पदाधिकारियों का चयन किया गया। इसी कड़ी में सभी चयनित सभी पदाधिकारियों का तिलक लगाकर फूल माला से स्वागत गया।जिसमें अध्यक्ष श दुबराज विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष खुमान सिंह विश्वकर्मा, सचिव अंजय विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष नरेश विश्वकर्मा, सहसचिव अमरसिंह विश्वकर्मा, सह कोषाध्यक्ष श्रीअशोक विश्वकर्मा, संरक्षक संतोखी विश्वकर्मा, सलाहकार आनंदी लाल विश्वकर्मा, संगठन मंत्री मुन्ना लाल विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी कमलेश विश्वकर्मा, सहमीडिया प्रभारी ओमकार विश्वकर्मा, सभी सदस्यों को सर्व सम्मति से नियुक्त कर जिम्मेदारी दी गई ।
सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराकर उद्बोधन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव द्वारा समाज के उपस्थित सभी लोगो को आभार व्यक्त करते हुए ईमानदारी, व जिम्मेदारी से कार्य करने कहा गया। समाज के सभी लोगो मे खुशी देखा गया। इस कार्यक्रम में बालाघाट जिले के समस्त लुहार विश्वकर्मा आदर्श संगठन बालाघाट कार्यकारणी अध्यक्ष अशोक वावनेकर जी, जगराम बावने , डॉ.श्याम किशोर विश्वकर्मा एवं आदर्श संग़ठन के समस्त सदस्यो का स्वागत किया गया इसके बाद लुहार विश्वकर्मा आदर्श संगठन अध्यक्ष जी द्वारा सभी उपस्थित लोगों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और मंडला जिला स्तरीय गठित संगठन को शील,विश्वकर्मा चालीसा, विश्वकर्मा जी की झंडा भेट किया गया। समाज के सभी घर पर विश्वकर्मा जी की छायाचित्र लगाने व समाज हित मे कार्य करने हेतु लोगो को प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में 500 लोग शामिल हुए। सभी उपस्थित अतिथियों व बालाघाट जिले के समस्त पदाधिकारियों को माला से साथ संग़ठन की ओर से गमछा भेंट किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन खुमान सिंह विश्वकर्मा द्वारा किया गया, अंत में अंजय विश्वकर्मा के द्वारा सभी अतिथियों और जिले के दूर दूर से आये सभी समाज के भाई -बहनों का आभार व्यक्त किया गया सभी समाजिक बंधुयों में खुशी का लहर देखने को मिला, स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं