बंजर नदी में बहते मिले बाघ का हुआ अंतिम संस्कार
बंजर नदी में बहते मिले बाघ का हुआ अंतिम संस्कार
बंजर नदी में बहते मिले बाघ का पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार
- शव परीक्षण के बाद फॉरेंसिक जांच के लिए सेंपल लिए
मंडला . कान्हा टाइगर रिजर्व और उत्तर बालाघाट वनमंडल की सीमा पर स्थित भीमलाट ग्राम के समीप जमुनिया एवं बंजर नदी के संगम स्थल पर सोमवार को एक बाघ का शव पानी के बहाव में बहता हुआ देखा गया था। जिसकी जानकारी परिक्षेत्र अधिकारी समनापुर बफर को दी गई। सूचना मिलते ही मुक्की बैहर रोड पर स्थित बंजर नदी पुल पर बहते शव को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन नदी में तेज बहाव के कारण शव को रोका नहीं जा सका। बाघ के शव को पकडऩे के लिए एसडीआरएफ टीम का सहयोग भी लिया गया। रात के अंधेरे के कारण उस रात शव को खोजा नहीं जा सका।

बताया गया कि अगले दिन 22 जुलाई को सुबह 7 बजे गश्ती के दौरान परिक्षेत्र खापा के कर्मचारियों को बंजर नदी के मध्य बाघ का शव दिखाई दिया। बंजर नदी उत्तर बालाघाट वनमंडल के पूर्व बैहर परिक्षेत्र और कान्हा टाइगर रिजर्व की खापा परिक्षेत्र की सीमा पर स्थित है। मृत बाघ का शव परीक्षण कान्हा टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. आशीष वैद्य और पशु चिकित्सक, चिकित्सालय बैहर की डॉ. मंजूषा कुशराम द्वारा किया गया। इस दौरान क्षेत्र संचालक कान्हा, एनटीसीए की प्रतिनिधि शिवांगी बेंद्रे, उपसंचालक बफर जोन, सहायक संचालक मलाजखंड और परिक्षेत्र अधिकारी खापा उपस्थित रहे। शव परीक्षण में पाया गया कि मृत बाघ के सभी कैनाइन, नाखून और त्वचा सुरक्षित थे. निर्धारित प्रक्रिया से बाघ के शव परीक्षण के दौरान फॉरेंसिक जांच के लिए सैंपल भी लिए गए।
बताया गया कि शव का भस्मीकरण न्यायालय बैहर की अनुमति के बाद एनटीसीए नई दिल्ली और कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश भोपाल से जारी निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान वन संरक्षक बालाघाट, एनटीसीए की प्रतिनिधि शिवांगी बेंद्रे, उपसंचालक बफर जोन, सहायक संचालक मलाजखंड, परिक्षेत्र अधिकारी खापा, नायब तहसीलदार बैहर जमुना प्रसाद भगत, ग्राम पंचायत सरपंच गोरखपुर भागीरथ पंद्रे और ईको विकास समिति अध्यक्ष रजमा अर्जुन सिंह तेकाम उपस्थित रहे। उपरोक्त समस्त कार्यवाही की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई। इस प्रकरण में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं