A description of my image rashtriya news नैनपुर की बेटी श्वेता को नेशनल अवॉर्ड फॉर वुमन ऑफ एक्सिलेंस से नवाजा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर की बेटी श्वेता को नेशनल अवॉर्ड फॉर वुमन ऑफ एक्सिलेंस से नवाजा

 


नैनपुर की बेटी श्वेता को नेशनल अवॉर्ड फॉर वुमन ऑफ एक्सिलेंस से नवाजा 

  • इसरो की सीनियर साइंटिस्ट को जियोस्पेशियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी में मिला प्रतिष्ठित सम्मान

नैनपुर - नैनपुर निवासी देवेंद्र मोहन जायसवाल की सुपुत्री श्वेता जायसवाल मिश्रा को नेशनल अवॉर्ड फॉर वुमन ऑफ एक्सिलेंस इन जियोस्पेशियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी से सम्मानित किया गया है। श्वेता भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के स्पेस एप्लीकेशन्स सेंटर अहमदाबाद में सीनियर साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। यह सम्मान विगत 17 जुलाई को आईआईटी बॉम्बे में आयोजित ओपन सोर्स जीआईएस डे 2025 सेलिब्रेशन के दौरान नेशनल जियोस्पेशियल अवार्ड्स 2025 के तहत प्रदान किया गया। इस समारोह में इसरो के पूर्व अध्यक्ष एएस किरण कुमार भी उपस्थित रहे।

बताया गया कि श्वेता जायसवाल मिश्रा ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से स्पैशियल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एमटेक किया है और 2010 से इसरो से जुड़ी हुई हैं। वर्तमान में वे स्पेस एप्लीकेशन्स सेंटर इसरो के जियोस्पेशियल डेटा एनालिटिक्स एवं वेब सर्विसेज़ समूह में महत्वपूर्ण सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने वेदास, एमओएसडीएसी और एनएनआरएमएस जैसी प्रमुख परियोजनाओं के तहत जियोस्पेशियल टेक्नोलॉजी और जियोएआई के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

बताया गया कि श्वेता जायसवाल मिश्रा की कई प्रमुख उपलब्धियां है। जिसमें उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। श्वेता को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पहले भी कई सम्मान मिल चुके हैं। जिसमें उन्हें स्पेस एप्लीकेशन्स सेंटर शाइनिंग स्टार अवॉर्ड 2024, यंग जियोस्पेशियल साइंटिस्ट अवॉर्ड 2016, इसरो टीम एक्सीलेंस अवॉर्ड 2013 शामिल है। श्वेता को मिला यह सम्मान अन्य महिलाओं को भी आगे बढऩे के लिए प्रेरित करेंगा। जिलेवासियों ने श्वेता जायसवाल मिश्रा और उनके परिवार को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई और उनके वैज्ञानिक सफर के लिए शुभकामनाएं दी है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.