नैनपुर-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस का शुभारंभ
नैनपुर-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस का शुभारंभ
नैनपुर-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस का शुभारंभ, आज से होगा नियमित परिचालन
- मंडला सांसद और कैबिनेट मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
- रेल समपार पर फ्लाईओवर जल्द स्वीकृत करने की रखी मांग

नैनपुर. नैनपुर अंचल को रेलवे विस्तार की एक और बड़ी सौगात मिल गई है। सोमवार को नैनपुर रेलवे स्टेशन से इंदौर तक जाने वाली पेंचवैली एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ हुआ, जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह डेमो ट्रेन थी जो नागपुर से सज-धजकर उद्घाटन के लिए आई थी। आज 15 जुलाई से यह ट्रेन नैनपुर से इंदौर के लिए नियमित रूप से संचालित होगी। इस नई सेवा से अब नैनपुर-मंडला अंचल के निवासियों को भोपाल और इंदौर तक का सीधा सफर तय करने में सुविधा मिलेगी, जिससे यात्रा का समय और परेशानी दोनों कम होंगी।

- जानकारी अनुसार यात्री गाड़ी संख्या 19344 नैनपुर से इंदौर तक का सफर पेंचवैली एक्सप्रेस के रूप में करेगी। इसके ऐतिहासिक शुभारंभ अवसर पर मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उईके और बालाघाट सांसद भारती पारधी सहित दपूमरे के नागपुर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर नैनपुर स्टेशन से पेंचवैली एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम और नैनपुर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मंच पर उपस्थित रहे। बालाघाट सांसद भारती पारधी ने अंचल में रेलवे के विस्तार के प्रति रेल मंत्री और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उईके ने आने वाले समय में अन्य ट्रेनों के नैनपुर-मंडला तक विस्तार के साथ नैनपुर में रेल समपार पर फ्लाईओवर जल्द स्वीकृत करने की मांग रखी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने आगामी समय में नैनपुर-मंडला रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं के विस्तार और अन्य यात्री गाडिय़ों के विस्तार की बात कही। उन्होंने रीवा से पुणे और जबलपुर से रायपुर के लिए भी नई ट्रेनों के जल्द शुरू होने का संकेत दिया। डीआरएम दीपक कुमार गुप्ता ने नैनपुर रेलवे जंक्शन के आने वाले समय में होने वाले विस्तार और सुविधाओं को विस्तार से बताया।

शुभारंभ में उमड़ा जनसैलाब
बताया गया कि पेंचवैली एक्सप्रेस के शुभारंभ अवसर पर नैनपुर में बड़ी संख्या में जनमानस मौजूद था, जिनका उत्साह देखते ही बन रहा था। रेलवे के सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों सहित आम लोग भी बड़ी तादाद में उपस्थित थे। इस ऐतिहासिक पल का अनुभव करने के लिए सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने सिवनी तक और भारती पारधी ने केवलारी तक का सफर भी इस ट्रेन में किया। उद्घाटन समारोह के चलते रेलवे फाटक के दोनों ओर एरिकेशन कॉलोनी और थाने तक लंबा जाम लग गया, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके इस नई रेल सेवा की शुरुआत को लेकर लोगों में खुशी और उम्मीद दिखाई दे रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं