A description of my image rashtriya news देवगांव में हुआ नागराज का अनोखा दर्शन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

देवगांव में हुआ नागराज का अनोखा दर्शन

 


देवगांव में हुआ नागराज का अनोखा दर्शन 

  • सावन के प्रथम दिन शिवलिंग स्थापना में पहुंचे नागराज
  • शिवलिंग के पास दिखे नाग देवता
  • सावन के पहले दिन घटी घटना
  • शिव भक्तों में उत्साह

मंडला . मंडला जिले के बम्हनी देवगांव में विगत दिवस एक ऐसी अविश्वसनीय घटना घटी जिसने पूरे गाँव में भक्ति और कौतूहल का माहौल बना दिया। यह घटना उस समय हुई जब गाँव के एक घर में जबलपुर भेड़ाघाट से शंकर भगवान की स्थापना के लिए शिवलिंग लाया गया था। शिवलिंग लाने के दूसरे ही दिन शाम करीब 5 बजे उसी घर में नागराज भी पहुँच गए।

स्थानीय लोगों ने नागराज को शिवलिंग के पास गुड़ी मारकर बैठे देखा और इस अद्भुत दृश्य का वीडियो भी बनाया। बताया गया कि 11 जुलाई को सावन मास का प्रथम दिवस था, गाँव वालों का मानना है कि नागराज स्वयं भगवान शिव के दर्शन के लिए आए थे। इस अनोखे दृश्य को देखने के लिए पूरा गाँव एकत्रित हो गया और कुछ समय के लिए यह भगवान शिव के साक्षात दर्शन जैसा प्रतीत हुआ।

इसकी जानकारी मिलने पर एक सर्प मित्र को बुलाया गया, जिनकी सहायता से नागराज को सावधानीपूर्वक पकड़कर स्थापना के लिए लाए गए शिवलिंग पर बैठाया गया। कुछ देर बाद सर्प मित्र द्वारा नागराज को सुरक्षित रूप से पास के ही जंगल में छोड़ दिया गया।

ग्रामीणों का मानना है कि यह घटना भगवान शिव की कृपा का प्रतीक है। सावन मास में भगवान शिव की पूजा और आराधना का विशेष महत्व होता है और इस घटना ने ग्रामीणों की इस मान्यता को और भी मजबूत कर दिया है, इसके बाद क्षेत्र में भक्ति का माहौल बन गया।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.